Chhapra Road Accident: सोमवार सुबह दिघवारा से हाजीपुर की ओर मक्का लेकर जा रही एक ओवरलोड पिकअप फोरलेन पर बाजितपुर के पास पलट गई. तेज रफ्तार और भारी वजन के कारण वाहन का चक्का फट गया और देखते ही देखते हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप में क्षमता से अधिक लोग मक्का के बोरे के साथ बैठे थे. इसी दौरान चक्का फटते ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और इंसानों के साथ मक्के के बोरे सड़क पर बिखर गए.
यह भी पढ़ें: हथियार लेकर बालू चालान कार्यालय घुसे अपराधी, 12 लाख रुपये लूटकर फरार
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. निजी वाहन से कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि सोनपुर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं यह हादसा एक बार फिर ओवरलोडिंग की अनदेखी और लापरवाह परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. प्रशासन की निगरानी और सस्ती सवारी की मजबूरी, दोनों ही इस दुर्घटना के मूल कारण नजर आते हैं. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों की पहचान और इलाज की प्रक्रिया चल रही है.
25 लोग थे सवार
स्थानीय लोगों का कहना है कि सारण जिले से आ रही पिकअप वैन पर 25 लोग सवार थे. हालांकि गाड़ी पर कितने लोग सवार थे, इसको लेकर प्रशासन की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर जानकारी नहीं मिली है. जबकि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण फोरलेन पर वैन का टायर फट गया. जब तक चालक कुछ समझ पाता, गाड़ी पलट गई. जिसके बाद सभी सवार नीचे दब गए. हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों ने दम तोड़ दिया. इधर, सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
इनपुट- राकेश कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!