Chhapra News: बिहार के छपरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, बनियापुर छपरा मुख्य मार्ग एनएच 331 पर दर्जनों फर्जी अस्पताल खुले हैं. ऐसे ही एक नर्सिंग होम में बीते दिन अप्रशिक्षित चिकित्सक के ऑपरेशन से प्रसूता की मौत हो गई, मृतका सीवान जिले के भगवानपुर थानाक्षेत्र के हलेसरा गांव निवासी राकेश राय की 31 वर्षीय पत्नी मंजू देवी बताई जा रही हैं. वह प्रसव कराने व बेहतर देखभाल के लिए अपने ननद के घर बनियापुर के कन्हौली आई थी. मृत महिला के नाराज परिजनों ने शव को निजी अस्पताल के सामने रख अस्पताल संचालक के विरुद्ध नारेबाजी की और मामले की जांच की मांग की.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो क्या कन्हैया कुमार बनेंगे डिप्टी CM? कैसे बन रहे समीकरण
वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि यह सबकुछ प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा है. इससे लोगों ना तो सही इलाज मिल पाता है और ना ही उनके पैसे बच पाते हैं. मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतका के ननदोई मनोज राय तथा भानजा दीपांशु राय ने निजी अस्पताल पर इलाज़ में लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं एक दवा दुकानदार द्वारा बड़गलाकर अस्पताल लाये जाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: बेटे ने करवाई बाप की हत्या, 4 शूटरों को दी सुपारी, 6 आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने बाताया कि शुक्रवार की देर रात को महिला की पेट में दर्द हुआ. निकट के एक दवा दुकानदार द्वारा बनियापुर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी गई. परिजनों ने आनन-फानन में पीड़ित महिला को जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. डॉक्टर ने तेजी दिखाते हुए ऑपरेशन कर दी, लेकिन कुछ ही समय बाद महिला की हालत बिगड़ गई. तब डॉक्टर ने खून की कमी बात कही. जिसके बाद महिला को सदर अस्पताल छपरा भेजा गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. लेकिन बड़ा सवाल यह कि बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सेवा का दावा करने वाली सरकार ऐसे मौतों पर कार्यवाही क्यों नही करती?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!