शेखपुरा जिले के कोसरा पंचायत के खखरा गांव में तेज आंधी और बारिश ने पान की खेती करने वाले किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया. यह जिला का इकलौता गांव है जहां 45 से ज्यादा किसान मगही पान की खेती पर पूरी तरह निर्भर हैं. लेकिन 10 अप्रैल को आई प्राकृतिक आपदा ने उनकी फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.
गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश से न केवल पान की फसल नष्ट हुई, बल्कि खेतों में लगे बांस के खंभे, पराली और पान की कोठियां भी धराशायी हो गईं. किसानों ने बताया कि इस आपदा ने उनकी सालभर की कमाई और पूंजी खत्म कर दी है. अब उनके पास न बीज बचा है और न ही दोबारा शुरू करने की हिम्मत.
महिला किसान ममता देवी ने बताया कि पान की खेती से ही उनके परिवार का गुजारा होता था. बच्चों की पढ़ाई, शादी-ब्याह और अन्य जरूरतें इसी से पूरी होती थीं. लेकिन अब हालत ऐसी हो गई है कि कोई उधार देने को भी तैयार नहीं है. उन्होंने सरकार से राहत की मांग की है.
करीब 65 वर्षीय किसान मथुरा प्रसाद और तनिक चौरसिया ने बताया कि वे पिछले 35 वर्षों से पान की खेती कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नुकसान उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. उनका उपजाया मगही पान बिहार के कई जिलों के अलावा बनारस तक भेजा जाता था, लेकिन अब सारी फसल नष्ट हो चुकी है.
जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने बताया कि खखरा गांव में पान की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. कृषि विभाग की ओर से कर्मचारियों को नुकसान का आकलन करने का निर्देश दे दिया गया है, ताकि किसानों को उचित सहायता मिल सके.
किसानों के अनुसार, पूरे गांव में 5 एकड़ से ज्यादा भूमि पर पान की खेती होती है और हर बिगहा में करीब एक से डेढ़ लाख रुपए की लागत आती है. बांस के डंठल और अन्य सामग्री पूर्णिया से मंगाई जाती है. लेकिन इस बार की आंधी और बारिश ने लाखों की क्षति कर दी है. खखरा गांव के किसान अब सरकार की ओर देख रहे हैं. वे चाहते हैं कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सहायता दे, ताकि वे दोबारा पान की खेती कर सकें और अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सत्ता पक्ष ने किया पलटवार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!