trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02548683
Home >>BH Sheikhpura

Bihar News: शेखपुरा एसपी ने सिरारी थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी

Bihar News: बिहार के शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सिरारी थानाध्यक्ष को शराब कारोबारी से पैसे लेनदेन के बाद छोड़ने के आरोप में सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. 

Advertisement
शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी
शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 07, 2024, 10:48 PM IST
Share

शेखपुरा: Bihar News: बिहार के शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सिरारी थानाध्यक्ष को शराब कारोबारी से पैसे लेनदेन के बाद छोड़ने के आरोप में सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल, एसपी बलिराम कुमार चौधरी को सूचना मिली कि सिरारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने शराब कारोबारी पिता-पुत्र को शराब के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने बिना वरीय अधिकारी को सूचना दिए आरोपी पिता को छोड़ दिया, जबकि नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

जबकि वरीय अधिकारी को अंधेरे में रख जानकारी नहीं दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी एसपी को दिया. एसपी ने पूरे घटना क्रम की जांच की जिम्मेवारी सर्किल इंस्पेक्टर को दिया. सर्किल इंस्पेक्टर के जांच में शराब कारोबारी से मोटी रकम लेकर शराब कारोबारी पिता को मुक्त कर दिया. जबकि नाबालिग पुत्र को जेल भेजने की पुष्टि हुए. जिसके बाद एसपी ने सिरारी थानाध्यक्ष को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: युवाओं के जरिए विधानसभा चुनाव में फतह की तैयारी कर रही भाजपा

एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर को जांच का निर्देश दिया. जिसके बाद जांच में मामला सत्य पाया गया और लेनदेन की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर विभागीय करवाई किए जाने की अनुशंसा की बात कही है.

गौरतलब है कि सिरारी थानाध्यक्ष पर पहले भी कई गंभीर लग चुके है. जबकि थानाध्यक्ष को सस्पेंड किए जाने के बाद सिरारी में नए थानाध्यक्ष के तौर पर धनंजय कुमार को जिम्मेदारी दी गई है. 
इनपुट- रोहित कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}