trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02554779
Home >>BH Sheikhpura

BPSC Exam: शेखपुरा में 12 परीक्षा केन्द्र पर आयोजित बीपीएससी की परीक्षा, 5 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

BPSC 70th Prelims Exam: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कल यानी रविवार 13 दिसंबर को किया गया है. इसको लेकर शेखपुरा में 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है.   

Advertisement
BPSC Exam: शेखपुरा में 12 परीक्षा केन्द्र पर आयोजित बीपीएससी की परीक्षा, 5 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
BPSC Exam: शेखपुरा में 12 परीक्षा केन्द्र पर आयोजित बीपीएससी की परीक्षा, 5 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 12, 2024, 11:23 AM IST
Share

BPSC 70th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को किया गया है. इसको लेकर शेखपुरा में बैठक का आयोजन किया गया. शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम के अलावा एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ सहित जिला के तमाम वरीय अधिकारी के साथ सभी थानों के थानेदार और वीडियो मौजूद रहे. 

इस मौके पर डीएम ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जाने को लेकर तैयारी की समीक्षा की. शेखपुरा में बीपीएससी परीक्षा को लेकर 12 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमे शेखपुरा के रामाधीन महाविद्यालय, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, डी॰एम॰ प्लस टू॰ उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय, इस्लामिया+2 उच्च विधालय, उषा पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें- BPSC Exam: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स की परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए जरूरी जानकारी, आपकी एक गलती कर सकती है साल खराब

जबकि बरबीघा के एस॰के॰आर॰कॉलेज, +2 उच्च विधालय, राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय, संत मैरिज इंग्लिश स्कूल एवं राज राजेश्वर उच्च विधालय परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस मौके पर एसडीओ राहुल कुमार ने कहा कि शेखपुरा जिला प्रशासन को लेकर सभी स्तर पर तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि परीक्षा को लेकर पांच हजार से परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इनपुट- रोहित कुमार 

यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Vacancy: शिक्षा मंत्री ने BPSC TRE 4 परीक्षा को लेकर दिया बड़ा अपडेट, इस तारीख से होगी हेडमास्टरों की काउंसलिंग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}