trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02630938
Home >>BH Sheikhpura

Sheikhpura News: सीएम के आगमन से पहले युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियां, 6 फरवरी को शेखपुरा आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar Pragati Yatra Sheikhpura: बिहार में प्रगति यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार 06 फरवरी को शेखपुरा आ रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री के यात्रा का यह चौथा चरण है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है.

Advertisement
Sheikhpura News: सीएम के आगमन से पहले युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियां, 6 फरवरी को शेखपुरा आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Shubham Raj|Updated: Feb 04, 2025, 01:06 PM IST
Share

CM Nitish Kumar Pragati Yatra Sheikhpura: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राज्य भर में प्रगति यात्रा कर रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच वह 6 फरवरी 2025 (दिन- गुरुवार) को शेखपुर पहुंचे रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा के चौथे चरण में शेखपुरा आ रहे हैं. यात्रा के दौरान सीएम शेखपुरा के घाटकुसुंभा प्रखंड के गगौर पंचायत के गगौर गांव आने वाले हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर डीएम, एसपी सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी गगौर गांव पहुंच रहे हैं. योजनाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, साथ विधि व्यवस्था को लेकर भी तैयारी शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें: JMM का स्थापना दिवस आज, जानें किन परिस्थितियों में शिबू सोरेन ने बनाई थी पार्टी?

बता दें कि एसपी लगातार गांव का भ्रमण कर रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर रूट चार्ट सहित सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था में लगे हैं. इस संबंध में डीएम आरिफ आसान ने कहा कि 'मुख्यमंत्री अपने प्रगति यात्रा पर पहले 8 फरवरी को शेखपुरा आने वाले थे, लेकिन अब रीशेड्यूल होने के कारण मुख्यमंत्री का कारवां 8 फरवरी की जगह अब 6 फरवरी को शेखपुरा पहुंचेगा. जिसको लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिए जाने की दिशा में जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है. 5 फरवरी तक सभी कार्य को पूर्ण किए जाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: बेतिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, एक घंटे में लड़की का रेस्क्यू करके परिजनों को सौंपा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सात निश्चय वन और टू के साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतर गया है. कहीं कोई कमी नहीं रहे इसको लेकर भी लगातार चीजों को बारीकी से देखा जा रहा है, जबकि गगौर गांव के ग्रामीण भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बेहद खुश हैं.

यह भी पढ़ें: अफीम की खेती करने वालों की खैर नहीं, 3 किसान गिरफ्तार, फसल को किया गया नष्ट

वहीं एसपी बलराम कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए गए हैं. रूट चार्ट के निर्धारण के साथ स्थल को बैरीकेटिंग करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यालय द्वारा पांच कंपनी बीएमपी बल के साथ 200 पुलिस अधिकारी मुहैया कराया गया है. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था की पूरी व्यवस्था होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को ही पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिया जाएगा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शेखपुरा में करीब 100 करोड़ के ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ें: स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं होने से आक्रोशित छात्र, शिक्षकों को बनाया बंधक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}