शेखपुरा: शेखपुरा पुलिस ने प्रेम विवाह के बाद पत्नी की हत्या कर शव जला देने के बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पति पंकज कुमार को हथियावां थाना के गोसायमढ़ी गांव से गिरफ्तार किया है. पंकज कुमार मुंबई में रह कर बढ़ई का काम करता था. इस दौरान एक युवती से पंकज कुमार की मित्रता मोबाइल के ऑनलाइन गेम से हुई थी. गिरफ्तारी के बाद पंकज ने पुलिस के समक्ष पत्नी की हत्या और फिर शव जलाने की बात स्वीकार्य किया है, मगर पत्नी के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं दी है.
पुलिस ने बताया मोबाइल फोन के ऑनलाइन गेम से पंकज की मित्रता तीन-चार महीने युवती से हुई थी. बाद में यह मित्रता प्रेम में बदल गई और बीते 5 अप्रैल 2025 को दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद पंकज युवती को अपने घर गोसायमढ़ी में रखने लगा. शादी के 10 दिन बाद युवती पंकज को बिना कुछ बताए कहीं चली गई और 10 दिन बाद वापस आई. बिना कुछ बताए पत्नी के 10 दिन गायब रहने पर पंकज आक्रोश में आ गया और पत्नी के चरित्र पर शक भी करने लगा. इसी में एक सप्ताह पूर्व पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास जला दिया.
घटना के बाद स्थानीय हथियावा थाना को सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया. जबकि शव को जलाए गए स्थान से बरामद कर एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना काफी दुखद है. जबकि अभी मृतिका की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है की मृतिका मूल रूप से कहां की रहने वाली है. एसडीपीओ ने कहा कि मृतिका के नाम और पता अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतिका की पहचान और स्पष्ट निवास स्थान की जानकारी जुटाना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण बताया है.
ये भी पढ़ें- जंगल से भटका भालू रिहायशी इलाकों में पहुंचा, वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीपीओ राकेश कुमार ने मृतिका की हत्या के घटना के बाद आम लोगो से ऑनलाइन गेम से परहेज की अपील की है. साथ ही उन्होंने गेम के माध्यम से दोस्ती से परहेज की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ऑनलाइन गेम कहीं से भी सुरक्षित नहीं है. जिससे एक तरह जहां साइबर ठग पैसे की ठगी कर लेते है. जबकि बच्चे और बड़े में गेम का लत बढ़ रहा है. जिससे आए दिन कहीं न कहीं ऑनलाइन ठगी और कई दुर्घटना के शिकार आम लोग हो रहे हैं. इसको लेकर आम लोगों से ऑनलाइन गेम से बचने की अपील की है.
इनपुट- रोहित कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!