trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02769915
Home >>BH Sheikhpura

बीजेपी ऑफिस में जमकर चले लात-घूसे, दिखी कार्यकर्ताओं में अंदरूनी कलह

Sheikhpura BJP News: बिहार के शेखपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पार्टी के दो गुट में पहले कार्यालय में ही नोंकझोंक हुई, इसके बाद लात-घूसे चलने लगे.

Advertisement
भाजपा कार्यालय बना रणक्षेत्र
भाजपा कार्यालय बना रणक्षेत्र
Shailendra |Updated: May 23, 2025, 12:41 PM IST
Share

Sheikhpura News: शेखपुरा जिले में बीजेपी के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता में सबकुछ ठीक नहीं है. जिसका नतीजा हुआ कि पार्टी कार्यालय में दो गुटों में मारपीट हो गई. दरअसल, 22 मई, 2025 गुरुवार की देर शाम शेखपुरा जिले के बाजितपुर स्थित पार्टी कार्यालय उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब बीजेपी के जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के पति मनोज तूफानी और पूर्व उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल के बीच तीखी नोंकझोंक ने हिंसक रूप ले लिया. इसके बाद जिला पार्टी कार्यालय में ही जमकर हाथापाई और लात घूसे चलने लगे. 

बीजेपी के दोनों नेताओं के बीच हुए इस मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किसी तरह मामले को शांत कराकर घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल ने भर्ती कराया. इस मारपीट में घायल हुए पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल, बीजेपी जिलाध्यक्ष रेशमा भारती और उनके पति मनोज तूफानी जख्मी हो गए. तीनों घायल का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जबकि, मारपीट की घटना के बाद जिला के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भी इस तरह के सारेआम मारपीट की घटना पर राजनीतिक महत्वाकांक्षा पर सवाल उठते उठाया. 

यह भी पढ़ें:हरिहरनाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, क्योंकि ज्योति मल्होत्रा आई थी सोनपुर मेला!

गौरतलब है कि जब से पार्टी नेतृत्व ने बीजेपी जिलाध्यक्ष की कमान रेशम भारती को सौंपा है. तब से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में अंदरूनी कलह है, लेकिन गुरुवार को आयोजित क्षेत्रीय प्रभारी के साथ आयोजित बैठक में बाद किसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया और दो नेता आमने सामने आ गए.

रिपोर्ट: रोहित कुमार

यह भी पढ़ें:VIDEO: 30 सेकंड के वीडियो ये क्या करते दिख रहे रवि किशन?

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}