Sheikhpura News: गर्मी की दस्तक के साथ ही बिहार में पछुआ हवाओं ने रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में जिला में आग लगने की घटनाओं में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बढ़ते अगलगी की घटनाओं को देखते हुए जिले का अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. खासकर गेहूं की पकी खड़ी फसल को आग से बचाने के लिए विभाग ने कमर कस ली है. शेखपुरा जिले में सूरज की बढ़ती तपिश और बढ़ते पारे के बीच अग्निशमन विभाग की खास तैयारी है.
यह भी पढ़ें: Waqf Bill: BJP-विपक्ष की एकमात्र अंतिम आस नीतीश कुमार, निर्णायक समय में करेंगे धमाका
गर्मी का मौसम शुरू होते ही शेखपुरा में इन दिनों लगातार आगजनी की घटनाओं से किसान के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के अन्य लोग भी परेशान हैं. आगलगी की घटना में लाखों की गेहूं की फसल देखते ही देखते जल कर राख हो जा रही है. वहीं गरीबो के आसियाने भी जलकर राख हो रहे हैं. जबकि 7 लाख की आबादी को आग से बचाव के लिए शेखपुरा में महज 8 दमकल की गाड़ी की व्यवस्था है. जबकि जिला अग्निशमन कार्यालय में तैनात कर्मियों की बात करें, तो 22 सिपाही (अग्निक), 10 चालक, एक प्रखंड अग्निक, एक सब ऑफिसर और एक अग्निशमन पदाधिकारी की तैनाती है.
इस संबंध में प्रभारी अग्निशमन ने कहा कि आगलगी की सूचना के लिए जिला अग्निशमन विभाग तैयार है. उन्होंने कहा कि आगलगी की सूचना मिलते ही दो मिनट के अंदर अग्निशमन केंद्र से दमकल की गाड़ी रवाना हो जाने की बात कही. जबकि किसी भी सूचना के लिए राष्ट्रीय नंबर 101/112 के साथ 06341-225195 और 7485805978/79 पर कॉल करने की अपील के साथ गर्मी के मद्देनजर सरकार के आग से बचाव और प्रसार रोकने संबंधित जारी एडवायजरी के पालन की अपील की.
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव और कृष्ण के बीच ठनी! जान से मारने की धमकी तक आई बात, सियासी माहौल गर्म
वहीं अग्निशमन विभाग में तैनात कर्मी ने एक कहा कि अभी गर्मी की शुरुआत होते ही हर दिन 8 से 10 फायर कॉल आने शुरू हो गए. सूचना मिलते ही दो मिनट के अंदर गाड़ी दमकल केंद्र से घटना स्थल के रवाना होने की बात कही, जबकि आम लोगो से भी सुबह 8 बजे से तक खाना बनाने और शाम 6 बजे से खाना बनाने की अपील की.
जबकि दूसरी तरफ अग्नि शमन कार्यालय में तैनात चालक ने कहा कि फायर कॉल की सूचना पर गाड़ी समय से निकल जाती है, लेकिन बाजार में लोग हूटर बजने के बाद भी रास्ता देने में देरी करते है. जिसके कारण घटना स्थल पर पहुंचने में देर होती है. जिससे कारण कभी - कभी लोगो का आक्रोश का सामान करना पड़ जाता है. उन्होंने इसको लेकर आम लोगों से दमकल की गाड़ी के हूटर की आवाज सुनते ही रास्ता देने की अपील की ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके.
यह भी पढ़ें: 'पीछे से तो कुत्ते...', पवन सिंह के जिले में अक्षरा सिंह ने दर्शकों को दी गाली
वहीं इस संबंध में शेखपुरा के डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि अगलगी की घटना में कमी लाने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने गर्मी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी एडवायजरी को पालन किए जाने की अपील की. गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में अगलगी की घटना से निपटने से लिए जिला में 6 छोटी और दो बड़ी गाड़ी उपलब्ध है।छोटी गाड़ी में जहां 400 लीटर पानी की उपलब्धता है,तो बड़ी गाड़ी में क्रमशः 5 और 6 हजार लीटर पानी की उपलब्धता होने की बात कही. जबकि मार्च महीना में ही 10 से ज्यादा अगलगी की घटना हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन और अग्निशमन की तैयारी पर आम लोग सवाल खड़े कर रहे है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!