trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02846072
Home >>BH Sheikhpura

ठनका का तांडव! नानी-नाती समेत 4 की मौत, तेज आवाज से सदमे में आई छात्रा

Sheikhpura Latest News: शेखपुरा में वज्रपात की चपेट में आने से नानी-नाती की मौत हो गई. वहीं, जिले में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत की सूचना है. वहीं बताया जा रहा है कि वज्रपात की तेज आवाज से एक छात्रा तेज बीमार हो गई, जिसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
ठनका गिरने से नानी, नाती समेत 4 की मौत
ठनका गिरने से नानी, नाती समेत 4 की मौत
Shailendra |Updated: Jul 19, 2025, 06:29 AM IST
Share

Sheikhpura News: बिहार के शेखपुरा जिले में 18 जुलाई, 2025 दिन शुक्रवार को मानसून की मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हुआ. वहीं, बदले मौसम के मिजाज ने जिले में कहर बरपा दिया. तेज गर्जना और चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश के बीच ठनका की अलग-अलग स्थानों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक महिला, एक किशोर और दो किसान शामिल हैं. सभी की मौत खेत या बघार में मवेशी चराने या काम के दौरान हुई.

सबसे हृदयविदारक घटना अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में हुई, जहां मवेशी चरा रही 60 वर्षीय कविया देवी और उनका 12 वर्षीय नाती शुभम कुमार ठनका की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिए. दोनों बारिश से बचने के लिए एक ही छाता में खड़े थे, तभी वज्रपात हुआ. जबकि, दूसरी मौत माहुली थाना क्षेत्र के दाउदपुर इटावा गांव में हुई, जहां 50 वर्षीय किसान अनिल यादव और बरबीघा थाना क्षेत्र के कुटोत गांव में भी वज्रपात से 55 वर्षीय किसान मुन्ना सिंह की मौत हो गई. किसान खेत की जुताई करवाने गए थे कि तभी बारिश के दौरान ठनका गिरा और मौत हो गाई.

वज्रपात से चार लोगों की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विजय सम्राट सदर अस्पताल पहुंच परिजनों को ढाढस बढ़ाया. जबकि, अलग अलग मौत से सदर अस्पताल में चीत्कार मच गया. वहीं, अरियरी थाना क्षेत्र के नवीनगर ककराड गांव में घर के पास ठनका गिरने से एक बच्ची वज्रपात के तेज आवाज से डर गई. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की मां मवेशी को चारा देने गई थी. इसी बीच वज्रपात के तेज आवाज से छात्रा काफी डर गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 

यह भी पढ़ें: Matihani Assembly Seat: नीतीश कुमार का इस सीट पर है दबदबा! लड़ाई में रहती है CPI

पीड़ित के परिजन ने कहा कि हुसैनाबाद में नानी-नाती मवेशी चराने खेत गए थे. इसी बीच वज्रपात से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय विधायक विजय सम्राट ने कहा कि काफी दुखद घटना हैं. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द परिजनों को मुआवजा राशि मुहैया कराए जाने की बात कही है.

रिपोर्ट: रोहित कुमार

यह भी पढ़ें:कदवा सीट पर कौन करेगा कब्ज़ा? जातीय गणित और जनता की समस्याओं ने बढ़ाया सस्पेंस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}