trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02834373
Home >>BH Sheikhpura

'कौन हाईकोर्ट?' निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, 10 जवान जख्मी

Shekhpura Latest News: शेखपुरा में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. यहां पर अतिक्रमण करने वालों ने पटना हाईकोर्ट के निर्देश को मनने से इनकार कर दिया.

Advertisement
बिहार पुलिस टीम पर हमला
बिहार पुलिस टीम पर हमला
Shailendra |Updated: Jul 10, 2025, 04:51 PM IST
Share

Shekhpura News: बिहार के शेखपुरा जिला में पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ चलाया गया. जबकि, अतिक्रमण हटाओ टीम पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. पथराव की घटना में आधार दर्जन से ज्यादा पुलिस जवान चोटिल हो गए. जिसे बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

दरअसल, पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोल्डन चौक के पास चलाया. जहां कटारी गांव के उमेश सिंह की जमीन पर मनोहर यादव, सतीश यादव, पिंटू यादव, बलदेव यादव, संतोष यादव ने जबरन कब्जा जमा लिया था. जिसके बाद जिला न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट तक मामला चल और हाईकोर्ट के निर्देश पर 10 जुलाई, 2025 दिन गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. 

अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर थाना के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पथराव के हमले में 10 जवान चोटिल हो गए. जिसे आनन फानन में बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भर्ती में कराया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने बल प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया और जेसीबी के मदद से अतिक्रमण किए गए जमीन को मुक्त कराया गया. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'जब तक चढ़ावा नहीं, तब तक मुआवजा नहीं', 1 लाख रिश्वत लेते अमीन धराया

इस संबंध में घायल एएसआई ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला जा रहा था इसी बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया इससे 10 पुलिस जवान घायल हो गए. जिसका इलाज और अस्पताल में चल रहा है.

रिपोर्ट: रोहित कुमार

यह भी पढ़ें: VIDEO: मीडिया के सामने रोने लगे पप्पू यादव, बोले- मुझे मारा गया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}