Bihar Crime News: बिहार के शेखपुरा से एक बीए की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करंडे थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 19 वर्षीय बीए की छात्रा का दुष्कर्म किया गया है. पीड़िता के द्वारा स्थानीय थाना में इस संबंध को लेकर दुष्कर्म का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दुष्कर्म का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बुधवार (18 जून) की रात में शौच के लिए अपने घर से बाहर निकली थी. तभी रास्ते में घात लगाए गांव बदमाश ने उसे धर दबोचा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने बताया कि उसके परिजन जब इसकी शिकायत करने युवक के घर पहुंचे तो उसके परिवार वालों उनके साथ मारपीट की. आरोपी की मां ने भी पीड़िता के परिजनों के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की. मुकदमे में युवक सहित तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. दुष्कर्म के आवेदन के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल भेजा है. वहीं इस मामले को पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- 16 साल की दुल्हन दोस्त संग भागी, जानें SC ने DGP को क्यों दिया सुरक्षा का आदेश?
उधर मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता सारण जिले की रहने वाली बताई जा रही है. पीड़िता ने दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.आरोप है कि नागपुर की एक बड़ी कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने उसे फुसलाकर मुजफ्फरपुर लाया गया, जहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया और वीडियो भी बनाा गया. आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. पीड़िता ने इस संबंध में पहले सारण महिला थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना भेज दिया गया है. अब मुजफ्फरपुर पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!