Sheikhpura News: बिहार के शेखपुरा में पार्क में बिना पैसे के एंट्री नहीं होने से नाराज लोगों ने अहले सुबह से ही बीच सड़क पर व्यायाम करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही नाराज लोगों ने बिहार सरकार और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. बीच सड़क पर लोगों की भारी भीड़ और व्यायाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. वाहनों का आवागमन थम गया और रास्ता जाम हो गया है. दरअसल, सरकार ने सूबे के सभी पार्कों में प्रवेश शुल्क अनिवार्य कर दिया है. जिसके तहत शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित श्यामा सरोवर पार्क में भी प्रवेश शुल्क एक अप्रैल से अनिवार्य हो गया है. बिना प्रवेश शुल्क दिए लोग अब पार्क में नहीं जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: असामाजिक तत्वों का आतंक! रात के अंधेरे में अलग-अलग जगह लगाई आग, कई घर जलकर तबाह
इसी को लेकर कल से ही लोग रोजाना सुबह 4 बजे से 9 बजे तक मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के लिए मुफ्त एंट्री की मांग कर रहे हैं, लेकिन मुफ्त एंट्री नहीं होने से नाराज लोगों ने अहले सुबह ही आज बीच सड़क पर व्यायाम करना शुरू कर दिया है. बीच सड़क पर लोगों की भारी भीड़ और व्यायाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. सड़क पर भारी जाम लग गया है.
ये भी पढ़ें: पहले मांगी रंगदारी फिर की लूटपाट बाद में फूंक दी बाइक, लोग खड़े होकर बनाते रहे Video
स्थानीय लोगों ने कहा कि शहर का यह एकमात्र पार्क है, जहां सुबह-सुबह लोगों की भारी भीड़ अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए पार्क पहुंचते हैं. ऐसे में एंट्री शुल्क लेना कही से भी सही नहीं है. सरकार और वन विभाग से शुल्क को सुबह 4 से 9 बजे तक मुफ्त किए जाने की मांग पर लोग अड़े हैं. लोगों ने कहा कि जब तक पार्क में सुबह के समय में मुफ्त एंट्री नहीं होती है, तब तक सड़क जाम रखेंगे. ऐसा लोगों का कहना है.
इनपुट - रंजन कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!