trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02380716
Home >>BH Sheikhpura

कहीं किसी को सांप ने काटा, तो कहीं महिला ने की सुसाइड, एक मर्द तो नदी में डूब गया

Sheikhpura News: बिहार के शेखपुरा में तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. यह तीनों हादसे अलग-अलग स्थानों पर हुई है. पहली घटना नकरंण्डे थाना क्षेत्र के कुसोखर गांव का है. दूसरी घटना करंण्डे थाना क्षेत्र के कुसोखर गांव का है. तीसरी घटना कोरमा थाना क्षेत्र के ऐझी गांव की है.

Advertisement
अलग-अलग हादसे में तीन की मौत
अलग-अलग हादसे में तीन की मौत
Shailendra |Updated: Aug 12, 2024, 06:53 PM IST
Share

Sheikhpura: शेखपुरा में अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के ऐझी गांव का है. जहां सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतिका 42 वर्षीय सीता देवी अपने घर के कमरे के फर्श पर सोई थी. इसी बीच विषैलेश सर्प ने महिला को काट लिया. जिसके बाद आनंद फानन में घर वालों द्वारा महिला का इलाज कराया जाने को लेकर शेखपुरा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद परिजन द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया गया है. दूसरी घटना शेखपुरा जिले के करंण्डे थाना क्षेत्र के कुसोखर गांव का है. जहां एक नवविवाहित ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. 

बताया जाता है कि पिछले मार्च 9 जुलाई को ही नवविवाहित की शादी हुई थी. इसके बाद अचानक किसी बात को लेकर महिला ने खुदकुशी कर लिया. मृतका की पहचान करंण्डे थाना क्षेत्र के कुसोखर गांव निवासी 19 वर्ष से कुसुम कुमारी के रूप में की गई.

नवविवाहित की शादी पिछले महीने ही 9 जुलाई को शादी हुआ था. नवविवाहित का माईका नगर थाना क्षेत्र के कारे गांव है. मृतिका के घरवालों ने कहा कि घटना कैसे हुआ कुछ पता नहीं होने की बात कही है. जबकि तीसरी घटना शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा गांव की है, जहां नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है.

रिपोर्ट: रोहित कुमार

Read More
{}{}