trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02711334
Home >>BH Sheikhpura

Bihar News: बेटी की शादी का दबाव बनाती थी पत्नी, सनकी पति ने मार दी गोली, मौत के बाद फरार

Sheikhpura News: शेखपुरा जिले के करण्डे थाना क्षेत्र के बेनीगंज गांव में एक सनकी पति सुरेंद्र यादव ने पत्नी दया देवी को बेटी की शादी की तैयारी को लेकर हुए विवाद में गोली मार दी.

Advertisement
पति ने मार दी गोली
पति ने मार दी गोली
Nishant Bharti|Updated: Apr 09, 2025, 04:23 PM IST
Share

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात शेखपुरा जिले के करण्डे थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीगंज गांव की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति सुरेंद्र यादव अपनी पत्नी दया देवी द्वारा बेटी की शादी की तैयारी को लेकर बनाए जा रहे दबाव से परेशान था. इसी विवाद में सोमवार की देर शाम उसने गुस्से में आकर पत्नी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दया देवी को तत्काल शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन महिला की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पावापुरी बीम्स अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

मृतका के पुत्र ने अपने पिता सुरेंद्र यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने भी घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला अपने पति पर बेटी की शादी की तैयारी को लेकर लगातार दबाव बना रही थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार को यह विवाद हिंसक हो गया और आरोपी ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी, जो सीधे गले में लगी.

ये भी पढ़ें- NIA Action: धनबाद में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. एसपी ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग स्तब्ध हैं कि बेटी की शादी जैसे पावन अवसर को लेकर ऐसा वीभत्स कांड हुआ.

इनपुट- रोहित कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}