trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02665768
Home >>JH Simdega

सिमडेगा में डेढ़ करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. नेपाल भेजी जा रही इस शराब को ट्रक समेत जब्त कर लिया गया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें शराब से जुड़े दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई.

Advertisement
Illegal English liquor worth crores seized in Simdega two accused arrested
Illegal English liquor worth crores seized in Simdega two accused arrested
Saurabh Jha|Updated: Mar 01, 2025, 03:42 PM IST
Share

सिमडेगा जिले से गोवा से नेपाल अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी. विभाग ने एक ट्रक से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस दौरान ट्रक में सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.  

गुप्त सूचना पर ट्रक की हुई जांच
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र नंबर की एक ट्रक नेपाल की ओर जा रही थी, जो सिमडेगा के रास्ते से गुजर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और सदर थाना पुलिस की टीम ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाई गई. जब अधिकारियों ने शराब से संबंधित परमिट की मांग की, तो उसमें कई गड़बड़ियां पाई गईं. इसके बाद विभाग ने तुरंत ट्रक को जब्त कर लिया.

पिछले दो दिनों में दूसरी बड़ी जब्ती
उत्पाद अधीक्षक राजीव नयन ने बताया कि जब्त की गई शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है और इसकी विस्तृत जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही सिमडेगा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई थी. इससे साफ जाहिर होता है कि इस रूट पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है.

अवैध शराब तस्करी पर प्रशासन की सख्ती
अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है. इस तरह की तस्करी न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि समाज पर भी बुरा असर डालती है. प्रशासन द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- 'जब 15 साल पुरानी गाड़ी नहीं चलती, 20 साल की सरकार क्यों चलेगी?' तेजस्वी यादव का तंज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}