trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02691523
Home >>JH Simdega

लद्दाख में शहीद हुए झारखंड के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

लद्दाख के लेह में गश्त के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से झारखंड के सिमडेगा निवासी हवलदार लाल किशोर बाड़ा शहीद हो गए. जब उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा उनके गांव पहुंचा, तो पूरा इलाका गमगीन हो गया.

Advertisement
लद्दाख में शहीद हुए झारखंड के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
लद्दाख में शहीद हुए झारखंड के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
Saurabh Jha|Updated: Mar 23, 2025, 07:57 PM IST
Share

झारखंड के सिमडेगा जिले के हवलदार लाल किशोर बाड़ा लद्दाख के लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. जब उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक गांव तुरतुरीपानी पहुंचा, तो पूरा इलाका 'वीर शहीद अमर रहे' के नारों से गूंज उठा. उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचे और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

गश्त के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आई सेना की गाड़ी
20 मार्च को हवलदार लाल किशोर बाड़ा 699 टाट्रा बटालियन की टुकड़ी के साथ गश्त पर थे. इसी दौरान बर्फ की एक विशाल चट्टान उनकी गाड़ी पर गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह खबर जब उनके गांव पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

परिजनों की चीख-पुकार से गमगीन हुआ माहौल
रविवार को जब रांची मिलिट्री स्टेशन से सेना के जवान शहीद का पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे, तो गांव का माहौल बेहद भावुक हो गया. परिजनों की चीत्कार सुनकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं. आस-पास के गांवों के हजारों लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
शहीद लाल किशोर बाड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा, जिले के उपायुक्त अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ पहुंचे. सभी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी.

मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता ने जताया दुख
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि "मरांग बुरु शहीद की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दें." वहीं, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी शहीद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि "ईश्वर परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति दें."

शहीद के परिवार को मिलेगी सरकारी मदद
सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि वह सरकारी सहायता को जल्द से जल्द शहीद के परिवार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और सरकार उनके परिवार को हर संभव मदद देगी.

अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
शहीद हवलदार लाल किशोर बाड़ा के अंतिम संस्कार में गांव के हजारों लोगों ने भाग लिया. उनके सम्मान में पूरा गांव एकजुट होकर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुआ. सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- बिहार में बेलगाम अपराध पर पुलिस का प्रहार! 36 घंटे में चार एनकाउंटर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}