Jharkhand Weather Today's Update: झारखंड के मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राजधानी रांची सहित राज्य के तमाम जिलों में बदले मौसम के मिजाज का असर आज भी देखने को मिल रहा है. कल राज्य के कई जिलों में लगातार हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी राजकीय विभिन्न जिलों में बारिश दर्ज की जाएगी. आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश के साथ आज राज्य में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर होने की आशंका है. स्थानीय लोगों की माने तो रांची का मौसम हमेशा से ही मार्च के महीने में सुहावना रहा है और आज मार्च के महीने में ठंड का एहसास होना उसी का उदाहरण है.
ये भी पढ़ें: प्री मानसून बढ़ाएगी प्रॉब्लम! होगी तूफानी बारिश, इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट
किसान हताश
जहां एक ओर बारिश होने से तेज धूप और बढ़ते तापमान से लोगों को राहत मिली है. वहीं, दूसरी ओर बेमौसम आई बारिश से किसान परेशान हो रहे हैं. हुई बारिश से रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है और अगर जल्द मौसम में सुधार नहीं तो किसानों का हाल बेहाल हो जाएगा. असमय मूसलाधार बारिश से तिलहन और दलहन की खेती करने वाले किसानों के सामने मुसीबत पैदा हो गई है. सिमडेगा जिले में भी दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिले के केरसई प्रखंड में ओलावृष्टि ने काफी तबाही मचाई है. तेज आंधी, मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण इस मौसम में लगने वाले आम, लीची, चिरौंजी, महुआ, सब्जी की खेती को बहुत नुकसान पहुंचा है. बता दें कि बीते दिनों जिले में 12 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: बेवफा निकला प्यार, शादी से इकरार कर नंबर किया ब्लॉक, फिर प्रेमिका को मारी गोली
बर्फ की चादर
वहीं, केरसई में हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रहा था. मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी नदी के समान बहता नजर आया. इसी प्रकार जिले के जोराम में जोरदार ओलावृष्टि कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. कई घरों के छत भी ओलावृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हो गए. सब्जी की खेती को ओलावृष्टि के कारण खासा नुकसान पहुंचा है. किसानों ने क्षतिपूर्ति की मांग प्रशासन से की है.
इनपुट - रविकांत साहू के साथ
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!