Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम अंतरराष्ट्रीय स्तर का भव्य तीर्थ बनेगा. इसके लिए बिहार सरकार ने अहम फैसला लिया है. 25 अप्रैल, 2025 दिीन शुक्रवार को पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक में पुनौराधाम को विकसित करने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई. अब सीतामढ़ी के पुनौराधाम में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर सीता मंदिर बनेगा.
जानकारी के अनुसार, पुनौराधाम में सीता मंदिर के लिए 17 एकड़ मौजूदा जमीन के अलावा 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. पुनौराधाम के विकास के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा की डिजाइन एसोसिएट्स इन्कॉरपोरेटेड को कंसलटेंट नियुक्त किया गया है.
जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का भव्य तीर्थ बनेगा पुनौराधाम! हमें शेयर करते हुए खुशी है कि राज्य सरकार ने मां जानकी की प्राकट्यस्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) को भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर समग्र रूप से विकसित करने का फैसला लिया है. इस कार्य के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने नोएडा की उस प्रतिष्ठित डिजाइन कंसल्टेंसी को मनोनीत करने की मंजूरी दी है, जो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के विकास की कार्ययोजना तैयार करने में शामिल थी.
उन्होंने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसंबर 2024 में सीतामढ़ी जिले में प्रगति यात्रा के दौरान पुनौराधाम के समग्र विकास की घोषणा की थी. मां जानकी मंदिर, पुनौराधाम के परिसर में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के नियंत्रणाधीन 17 एकड़ भूमि है. परिसर के विकास के लिए और 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 120 करोड़ रुपये की राशि विमुक्त की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:'मैं 17 साल की थी, मेरा रेप हुआ और गर्भवती हो गई थी', पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज
राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि हमें विश्वास है, मां जानकी की प्राकट्यस्थली पुनौराधाम का विकास होने पर यह देशी-विदेशी श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था का बड़ा केंद्र बनेगा, क्षेत्र में पर्यटन, रोजगार और विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा. बिहार की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर नई मजबूती देगा.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी वाले इस योजना का ले रहे जमकर फायदा, अब तक खोले गए 72 हजार से ज्यादा अकाउंट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!