trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02871879
Home >>BH Sitamarhi

Amit Shah Bihar Visit Highlights: 'लालू एंड कंपनी को पता नहीं है, यह नरेंद्र मोदी की सरकार है', अमित शाह का संबोधन

Punaura Dham Amit Shah Highlights: अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसे लेकर अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा कि शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र 'पुनौरा धाम मंदिर' और परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा.

Advertisement
अमित शाह ने माता सीता मंदिर की आधारशिला रखी
अमित शाह ने माता सीता मंदिर की आधारशिला रखी
Shailendra |Updated: Aug 08, 2025, 03:51 PM IST
Share
LIVE Blog

Punaura Dham Amit Shah Highlights: बिहार के सीतामढ़ी जिले में 8 अगस्त, 2025 दिन शुक्रवार को माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम का शिलान्यास होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इसके लिए अमित शाह सबसे पहले पटना आएंगे. फिर यहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी जाएंगे, जहां पर पुनौराधाम का शिलान्यास का कार्यक्रम है. इस इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार खुद शिलान्यास के दौरान वहां रहेंगे. बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से इस भूमि पूजन का भव्‍य आयोजन किया जा रहा है.

Read More
{}{}