Punaura Dham Amit Shah Highlights: बिहार के सीतामढ़ी जिले में 8 अगस्त, 2025 दिन शुक्रवार को माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम का शिलान्यास होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इसके लिए अमित शाह सबसे पहले पटना आएंगे. फिर यहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी जाएंगे, जहां पर पुनौराधाम का शिलान्यास का कार्यक्रम है. इस इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद शिलान्यास के दौरान वहां रहेंगे. बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से इस भूमि पूजन का भव्य आयोजन किया जा रहा है.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'घुसपैठियों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा सकता'
अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलता हुए कहा- 'राहुल बाबा! आप संविधान लेकर घूम रहे हो. तनिक उसे खोलकर पढ़ भी लो. घुसपैठियों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा सकता. संविधान भी इसकी इजाजत नहीं देता. मुझे पता है कि यहां पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने वाली है.'
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'कुछ किया हो तो यही आकर हिसाब किताब बताइएगा'
संबोधन में गृह ने मंत्री अमित शाह ने कहा- 'मैं तेजस्वी यादव से पूछता हूं. आपके माताजी और पिताजी के शासन में गैंग चलाने, फिरौती वसूलने, गुंडई करने के अलावा और क्या क्या किया. मैंने तो मोदी जी का पूरा हिसाब किताब रख दिया. लालू प्रसाद यादव जी, कुछ किया हो तो यही आकर हिसाब किताब बताइएगा और माता जानकी मंदिर का दर्शन भी कर लीजिएगा.'
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'बंद करिए ये वोटबैंक की राजनीति'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आज राहुल जी को भी कहना चाहता हूं. बंद करिए ये वोटबैंक की राजनीति. मतदाता शुद्धिकरण पहली बार नहीं हो रहा है. आपके परनाना पहली बार शुरू किए थे और अंतिम बार 2003 में हुआ था. आप चुनाव हार रहे हैं तो वजह खोज रहे हैं.'
इसके अलावा उन्होंने कहा- 'कल लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया था कि अमित शाह आ रहे हैं तो जवाब देकर जाएं. मैं तो बनिए का बेटा हूं. आना और पाई का हिसाब लेकर आया हूं. मोदी जी ने पिछले 6 दौरों में 83 हजार करोड़ रुपये हमारे बिहार के विकास के लिए दिया है. दो साल बाद नेशनल हाइवे पर विमान भी उतर पाए, ऐसा रोड मोदी जी बनवा रहे हैं.'
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'लालू एंड कंपनी को पता नहीं है, यह नरेंद्र मोदी की सरकार है'
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- 'लालू एंड कंपनी को पता नहीं है, यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. यहां पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है.'
इसके अलावा उन्होंने कहा- 'बिहार में चुनाव होने वाला है. एसआईआर होना चाहिए या नहीं होना चाहिए. इस पर बात हो रही है. घुसपैठियों को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं. चुनाव आयोग ने एसआईआर करना चाहिए या नहीं करना चाहिए. मुझे बताएं लालू प्रसाद जी! किसको बचाना चाहते हो. आपकी पार्टी ने अभी तक एक भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई. आप किसको बचाना चाहते हो.'
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'लालू एंड कंपनी को पता नहीं है, यह नरेंद्र मोदी की सरकार है'
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- 'लालू एंड कंपनी को पता नहीं है, यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. यहां पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है.'
इसके अलावा उन्होंने कहा- 'बिहार में चुनाव होने वाला है. एसआईआर होना चाहिए या नहीं होना चाहिए. इस पर बात हो रही है. घुसपैठियों को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं. चुनाव आयोग ने एसआईआर करना चाहिए या नहीं करना चाहिए. मुझे बताएं लालू प्रसाद जी! किसको बचाना चाहते हो. आपकी पार्टी ने अभी तक एक भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई. आप किसको बचाना चाहते हो.'
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'भारत की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कटिबद्ध'
अपने संबोधन में आपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपरेशन सिंदूर की भी बात करना चाहता हूं. भारत की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कटिबद्ध हैं. एक समय देशभर में बम धमाके होते थे. आतंकी भाग जाते थे. मोदी जी की सरकार आई तो सर्जिकल, एयर स्ट्राइक किया गया और अब आपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. यहां लालू एंड कंपनी संसद में आपरेशन सिंदूर का विरोध कर रही थी.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'मातृशक्ति की प्रबलता'
उन्होंने कहा कि हमने हमेशा देश में मातृ शक्ति की उपासना की. शंकराचार्य और मंडन मिश्र के बीच शास्त्रार्थ हो रहा था, तब विदुषी भारती उस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थीं. इससे यहां की मातृशक्ति की प्रबलता के बारे में सोचा जा सकता है.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'मिथिला का अनेक प्रकार से सम्मान'
अमित शाह ने कहा- 'मोदी जी की सरकार में मिथिला का अनेक प्रकार से सम्मान दिया गया. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में डालने का काम किया. मोदी जी की सरकार में शारदा सिन्हा को पद्म पुरस्कार देने का काम किया गया.'
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'हमारी संस्कृति का केंद्र'
अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि मिथिलांचल हमारी संस्कृति का केंद्र रहा है. आज मां जानकी का जो भव्य मंदिर बनने जा रहा है, यह बिहार के भाग्योदय की शुरुआत है. इस धरती पर शास्त्रार्थ की परंपरा आगे बढ़ी. मुनि अष्टावक्र ने अष्टावक्र गीता का ज्ञान दिया है.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'बहुत बहुत साधुवाद'
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव की ओर से बहुत बहुत साधुवाद कहा है.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: मृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
अभी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई है. इससे चंपारण और सीतामढ़ी को फायदा होने वाला है.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'मां सीता का स्थान अनन्य है'
गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि भारत की संस्कृति में मां सीता का स्थान अनन्य है. एक ही जीवन में आदर्श बेटी, आदर्श पत्नी, आदर्श मां और आदर्श राजमाता को चरितार्थ किया था. इतना बड़ा महिमामंडन मां सीता की जन्मभूमि पर होने वाला है.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'मुंगेर गया के सीताकुंड का भी विकास किया जाएगा'
गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि यहां 3डी अनुभव से हमारे युवा प्रभु श्रीराम के साथ माता जानकी के भी सभी प्रसंगों को अच्छे से देख सकेंगे. रामायण सर्किट में वाल्मीकिनगर, पंथ पाकड़ का विकास, अहल्या स्थान और रामरेखा घाट और मुंगेर गया के सीताकुंड का भी विकास किया जाएगा.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'भारतवर्ष का यह गहना है'
सीतामढ़ी के पुनौराधाम में सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा- 'आज मैं एक बात बताना चाहता हूं. ये जो हमारा मिथिलांचल है, यहां की संस्कृति केवल मिथिलांचल की संस्कृति नहीं है पूरे भारतवर्ष का यह गहना है. आज का दिन एक प्रकार से शुभंकर दिन है. सालों पहले रामायण काल में राजा जनक ने भूमि में सोने का हल चलाया था और वहीं से मां जानकी प्रकट हुई थीं. आज यहां मंदिर का भूमि पूजन होते ही बारिश होने से हमें आशीर्वाद मिल गया. पुनौरा धाम में 68 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में बनेगा और इसमें 890 करोड़ रुपये खर्च होने वाला है. इसमें से 137 करोड़ रुपये मंदिर के जीर्णोद्धार पर और बाकी रकम अन्य विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे.'
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 'पूरे बिहार को फायदा होने वाला है'
अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- 'आज यहां पर नीतीश बाबू ने माता सीता की जन्मस्थली पर पुनौराधाम मंदिर और उसके पूरे परिसर का सैकड़ों करोड़ रुपये से विकास करने का जो काम किया है, उससे न केवल मिथिलांचल बल्कि पूरे बिहार को फायदा होने वाला है.'
Amit Shah Bihar Visit LIVE: अमित शाह का संबोधन सुरू
सीतामढ़ी के पुनौराधाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन शुरू हो गया है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन को शुरू किया.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: पुनौराधाम में माता सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा- सीएम
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने जनसंभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की. उन्होंने अपनी सरकार और मोदी सरकार के कामों को गिनाया. सीएम ने कहा कि ये बताते हुए खुशी हो रही कि पुनौराधाम में माता सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: सम्राट चौधरी का संबोधन
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीतामढ़ी से नई दिल्ली के लिए नई अमृत भारत ट्रेन को जब अमित शाह ने हरी झंडी दिखा दी. तब इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. डिप्टी सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया. अब इसी तर्ज पर गृह मंत्री अमित शाह ने पुनौरा धाम में माता सीता का मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन किया.
Amit Shah Bihar Visit Live: गृह मंत्री अमित शाह ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी से नई दिल्ली के लिए नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया. इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे.
Amit Shah Bihar Visit Live: हर बिहारी का सपना साकार: गृह मंत्री अमित शाह
बिहार का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिदृश्य एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां सीता मंदिर की आधारशिला रखा. देवी सीता की पौराणिक जन्मस्थली माने जाने वाले पुनौरा धाम में स्थित इस मंदिर का विकास अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा.
Amit Shah Bihar Visit Live: भव्य सीता मंदिर का निर्माण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के बाद अमित शाह ने कलश स्थापना की और फिर आरती किया. इसी के साथ सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित मां जानकी मंदिर का भूमि पूजन खत्म हो गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सम्राट चौधरी समेत तमाम मंत्री और साधु-संत शामिल हुए हैं.
Amit Shah Bihar Visit Live: अमित शाह ने किया पुनौराधाम में सीता मंदिर का शिलान्यास
गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां जानकी के मंदिर का शिलान्यास किया. इससे पहले भूमि पूजन में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए.
Amit Shah Bihar Visit LIVE Update: अमित शाह हेलीकॉप्टर से पुनौरा धाम रवाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे. हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीतामढ़ी के पुनौरा धाम रवाना हुए. मां जानकी मंदिर का आधारशिला रखेंगे. दरभंगा हवाई अड्डे पर अमित शाह का स्वागत हुआ. इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता ने स्वागत किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ दिलीप जयसवाल हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीतामढ़ी के पुनौरा धाम रवाना हो गए. लगभग शाम 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना अमित शाह.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: अमित शाह सबसे पहले पटना आएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इसके लिए अमित शाह सबसे पहले पटना आएंगे. फिर यहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी जाएंगे, जहां पर पुनौराधाम का शिलान्यास का कार्यक्रम है. इस इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद शिलान्यास के दौरान वहां रहेंगे. बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से इस भूमि पूजन का भव्य आयोजन किया जा रहा है.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: अमित शाह मंदिर का भूमि पूजन करेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीतामढ़ी पुनौराधाम के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए. आज सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर का भव्य शिलान्यास होगा. अमित शाह मंदिर का भूमि पूजन करेंगे.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 11 नदियों का पवित्र जल आया पुनौराधाम
सीतामढ़ी में पुनौरा धाम मंदिर भूमि पूजन को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से साधु संत पहुंचे हैं. वहीं, प्रयागराज के संत 11 नदियों का पवित्र जल लेकर यहां आए हैं, जो पूजा के काम आएगा.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: साधु-संत अपने-अपने मठ मंदिरों से पुनौराधाम पहुंचे
सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जा रहा है. इस मौके पर देश भर के साधु-संत अपने-अपने मठ मंदिरों से पुनौराधाम पहुंचे हैं.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: पुनौराधाम में भूमि पूजन का भव्य आयोजन हो रहा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम में माता सीता मंदिर परिसर का आज शिलान्यास करेंगे. करीब 67 एकड़ में बनने वाले इस भव्य मंदिर के अलावा परिसर में संग्रहालय, सीता वाटिका और लवकुश वाटिका बनायी जाएगी. पुनौराधाम में भूमि पूजन का भव्य आयोजन हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे. पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया जाएगा.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम पहुंचे गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम पहुंचे. मंदिर में पूजा अर्चना की और कहा कि बहुत अद्भुत काम किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा किए जा रहे दावों के बारे में पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीछे-पीछे कुछ दिन रहे कुछ भी बोलते रहते हैं. लुच्चा है तेजस्वी यादव.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पिछले साल सीतामढ़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि राम मंदिर बन गया है... अब पुनौरा धाम में सीताजी का मंदिर बनेगा। यह उन लोगों, खासकर कांग्रेस, के मुंह पर करारा तमाचा है, जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका
यह न केवल एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में, बल्कि मिथिला की विरासत को प्रदर्शित करने वाले एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा. मंदिर परिसर में यज्ञ मंडप, संग्रहालय, सभागार, बच्चों का खेल क्षेत्र, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, भजन संध्या स्थल, धर्मशालाएं और अतिथि गृह, मिथिला हाट और कैफेटेरिया, ई-कार्ट स्टेशन, छात्रावास, सड़क प्रदर्शनी और पार्किंग सुविधाएं शामिल होंगी.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण
भूमि पूजन को एक बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है. यह मंदिर अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण और स्थापत्य कला की दृष्टि से भव्य बनाया गया है.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: 67 एकड़ भूमि में फैला होगा मंदिर
बीजेपी नेता ने बताया कि मंत्रोच्चार के बीच 67 एकड़ में फैले भव्य मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी और राज्य पर्यटन विभाग ने इस परियोजना की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके 11 महीनों में पूरा होने की संभावना है.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: नीतीश कैबिनेट ने मंदिर निर्माण की राशि की है मंजूर
बिहार सरकार ने एक जुलाई को मंदिर परिसर के समेकित विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. कुल राशि में से 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर और उसके परिसर के विकास पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 728 करोड़ रुपये पर्यटन संबंधी गतिविधियों के लिए उपयोग किए जाएंगे.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: सभी सनातनियों के लिए 8 अगस्त बड़ा ही शुभ दिन
विश्व में बसने वाले सभी सनातनियों के लिए 8 अगस्त बड़ा ही शुभ दिन है. आज बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास हो रहा है और मैं इसका साक्षी बना मेरा जीवन सफल हो गया. मेरा सौभाग्य है कि जानकी मंदिर निर्माण के लिए पैसों का आवंटन मेरे हाथों हुआ. इस धरती पर आने का मकसद पूरा हुआ.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: दोपहर 1 बजे पुनौरा धाम कार्यक्रम
सीतामढ़ी में दुल्हन सी सजी मां सीता की जन्मस्थली है. भव्य जानकी मंदिर का शिलान्यास होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. अयोध्या की तर्ज पर बनेगा मंदिर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दरभंगा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे पुनौरा धाम कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Amit Shah Bihar Visit LIVE: पुनौरा धाम में मां सीता मंदिर का शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में मां सीता मंदिर का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माँ जानकी मंदिर के शिलान्यास समारोह की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
मीडिया के तीनों प्रारूप प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल में काम करने का अनुभव. जनसंदेश टाइम्स, स्वतंत्र चेतना, टीवी 100, साधना न्यूज, एफएम न्यूज आदि न्यूज चैनलों से होते हुए न्यूज नेशन, इंडिया अहेड, ईटी... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.