Sitamarhi Bridge Collapse: बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला अबतक जारी है. बीते एक महीने में प्रदेश में एक और पुल धरासाई हो गया. अब सीतामढ़ी जिले में बांके नदी पर बना आरसीसी पुल अचानक गिर गया है. यह पुल सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के इंदरवा गांव के पास बांका नदी पर बना था. पुल दलकावा जाने वाली मुख्य सड़क को जोड़ रहा था. बताया जा रहा है कि कई वर्षो से पुल क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा था, जिसके कारण पूल टूट गया है. बताया जा रहा है कि पुल का पाया कमजोर था, जिससे यह पुल धड़ाम से गिर गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, पुल टूटने से राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सड़क भुतही से लोहखर मढिया होते हुए मुशहरनिया वीरता, पुरन्दाहा, दलकावा, नरकटिया, इंदरवा से नेपाल सीमा सहोरबा बाजार तक का मुख्य पथ है. पुल गिरने से प्रखंड मुख्यालय में आने-जाने वाले कई गांव के हजारों लोगों को काफी कठिनाई होगी. उधर चोरौत- पुपरी पथ में पिड़ोखर गांव से होकर गुजरने वाली नदी पर बने पुल के दोनों साइ़ड पर बने डायवर्सन के ध्वस्त हो गए. इससे आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है.
ये भी पढ़ें- सहरसा से अमृतसर का सफर होगा शानदार, गरीब रथ एक्सप्रेस में मिलेगी राजधानी वाली फीलिंग
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व से निर्मित डायवर्सन के ध्वस्त हो जाने के बाद गत माह एनएच निर्माण एजेंसी एवं पथ निर्माण विभाग कार्य एजेंसी द्वारा अलग-अलग पुल निर्माण कार्य स्थल के समीप डायवर्सन का निर्माण करा कर आवागमन सुचारू कराया गया था. देने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. फिर से डायवर्सन ध्वस्त हो जाने के कारण आवागमन बंद होने से लोगों को परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है. इसके कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं.