Bihar Crime News: सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. SSB की टीम ने भारत-नेपाल सीमा से 73 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को पकड़ा हैं. SSB जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि जनकपुर से भिट्ठामोड़ के रास्ते सीतामढ़ी गांजा ले जाने की तैयारी है, जिसके बाद टीम ने संदिग्ध कार को आते देखा और जब कार की तलाशी ली गई तब SSB जवानों के होश उड़ गए. कार के सीट के अंदर खुफिया तहखाना बनाया गया था, जिसमें से एक के बाद एक गांजे के बंडल को देखा गया.
ये भी पढ़ें: रात में पति-पत्नी खूब लड़े, सुबह होते ही एक की हो गई मौत, जानिए कहां की घटना
गांजा की अवैध तस्करी के मामले में SSB जवानों ने दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर सीतामढ़ी के सोनबरसा के रहने वाले हैं, जिसकी पहचान देव शंकर कुमार और दूसरा तस्कर रब्बानी अंसारी के रूप में हुई है. मौके से 73 किलो गांजा बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: मौत की खेती पर चला प्रशासन का डंडा, 4 एकड़ में लहलहाती अवैध अफीम की फसल नष्ट
बता दें कि जहां एक ओर गांजा की बड़ी खेप आज पकड़ी गई है. वहीं, कुछ दिन पहले पूर्ण रूप से शराबबंदी वाले राज्य के मुजफ्फरपुर में जहां पति शराब और गांजे की खेप लता था. पत्नी घर में बने तहखाना में शराब को छुपा कर शराब की बोतल बेचा करती थी. जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने छापेमारी की और घर में बने तहखाना देखकर पुलिस भी दंग रह गई दंग. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार करते हुए तहखाना की तलाशी लिया तो भारी मात्रा में शराब के कार्टून और मादक पदार्थ गांजा को बरामद किया किया.
इनपुट - त्रिपुरारी शरण के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!