trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02738955
Home >>BH Siwan

पाकिस्तान से युद्ध का माहौल! आज एयरफोर्स वाइस प्रेसिडेंट का पद संभालेंगे बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी

Air Marshal Narmdeshwar Tiwari News: एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी तिवारी (Air Marshal Narmdeshwar Tiwari) वायुसेना उप प्रमुख का पदभार संभालेंगे. एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी एयर मार्शल एस पी धारकर का स्थान लेंगे, जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए. नर्मदेश्वर तिवारी बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं.  

Advertisement
बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी को एयरफोर्स बनाया गया उपप्रमुख (File Photo)
बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी को एयरफोर्स बनाया गया उपप्रमुख (File Photo)
Shailendra |Updated: May 02, 2025, 08:09 AM IST
Share

Air Marshal Narmdeshwar Tiwari: एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को वायुसेना का उप प्रमुख बनाया गया है. अभी वह दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यरत हैं. 2 मई, 2025 दिन शुक्रवार को वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं. वे एयर मार्शल एस पी धारकर का स्थान लेंगे, जो 30 अप्रैल, 2025 को सेवानिवृत्त हुए हैं.

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी (Air Marshal Narmdeshwar Tiwari) ने कई तरह के विमान उड़ाए हैं. वह एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक होने के साथ-साथ एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट (Experimental Test Pilot) भी हैं. एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी के पास क्षेत्र का समृद्ध अनुभव है, जिसमें मुख्य रूप से मिराज-2000 पर कई हथियारों और प्रणालियों का परिचालन परीक्षण (Operational Testing of Systems) भी शामिल है. रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि नर्मदेश्वर तिवारी सक्रिय रूप से ऑपरेशन में शामिल थे और कारगिल संघर्ष के दौरान कई महत्वपूर्ण मिशनों में भी भाग लिया था.

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी 2 मई, 2025 दिन शुक्रवार को वायु सेना के उप प्रमुख (Deputy Chief of Air Force) के रूप में कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने मई 2023 में गांधीनगर में दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (SWAC) के एओसी इन सी के रूप में पदभार संभाला था. नर्मदेश्वर तिवारी को जून 1986 में लड़ाकू स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र नर्मदेश्वर तिवारी ने राष्ट्रपति स्वर्ण पदक विजेता के रूप में उत्तीर्ण किया.

भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाले वाले नर्मदेश्वर तिवारी का बिहार से गहरा नाता है. वह सीवान जिले के शरीकलपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. उनके पास 3600 घंटे फाइटर जेट उड़ाने का अनुभव है.

यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार का वीडियो मंत्री ने किया जारी, जाति जनगणना पर कहा, 'नीतीश ने 1990 से..'

सेवानिवृत्ति के दिन एयर मार्शल को वायु सेना मुख्यालय - वायु भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. अक्टूबर 2024 में, एक कुशल लड़ाकू पायलट, एयर मार्शल धारकर ने वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्होंने एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह का स्थान लिया था जो वर्तमान में भारतीय वायु सेना प्रमुख हैं.

यह भी पढ़ें:AI से भी तेज बिहार के शराब तस्करों का दिमाग! एम्बुलेंस की छत बना डाला तहखाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}