सीवान: सीवान जिले में हाल ही में हुए ट्रिपल मर्डर कांड के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करते हुए प्रशासन ने भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलमलिया ओवरब्रिज के पास एक नई पुलिस चौकी की स्थापना की है. गौरतलब है कि इसी ओवरब्रिज के पास कुछ दिनों पहले अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी थी.
नई पुलिस चौकी का उद्घाटन सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि मलमलिया इलाका भौगोलिक दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील है क्योंकि यह सीवान, छपरा और गोपालगंज—तीनों जिलों की सीमा को जोड़ता है. यही वजह है कि यह क्षेत्र अपराधियों के लिए सुरक्षित भागने का रूट बन चुका है. उन्होंने माना कि भगवानपुर हाट थाना से इस स्थान की दूरी अधिक है, जिससे त्वरित पुलिस कार्रवाई में बाधा आती थी.
ये भी पढ़ें- दरभंगा नवोदय विद्यालय में छात्र की संदिग्ध मौत, रैगिंग और हत्या का आरोप
डीआईजी ने उम्मीद जताई कि चौकी बनने से न सिर्फ अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी. अब आमजन को छोटी-बड़ी शिकायतों के लिए थाना नहीं जाना पड़ेगा, वे अपनी शिकायतें यहीं दर्ज करा सकेंगे और त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर सकेंगे. इस नई चौकी की कमान शिवशंकर प्रसाद को सौंपी गई है. पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह कदम जिले में कानून व्यवस्था की मजबूती की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
इनपुट- अमित सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!