Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 6 महीने से भी ज्यादा का वक्त है, लेकिन राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां तेज हो गई हैं. विधानसभा क्षेत्रों में गोलबंदी की जा रही है. इसी कड़ी में सीवान से खबर आ रही है कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने यह ऐलान किया है.
READ ALSO: बिहार में भी है एक पाकिस्तान, लेकिन अब लोग चाहते हैं हिंदुस्तानी पहचान
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके परिवार ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए राजद से दूरी बना ली थी. राजद से 2 बार टिकट मिलने के बाद भी शहाबुद्दीन के परिवार को चुनावों में सफलता नहीं मिली. तीसरी बार टिकट न मिलते देख हिना शहाब ने चुनाव में निर्दलीय उतरने का फैसला किया, लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब पर जमीन कब्जाने और गोलीबारी करने जैसे कई आरोप भी लगे और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
लोकसभा चुनाव 2024 में जहां हिना शहाब को करारी हाल मिली, वहीं राजद भी 4 सीटों पर सिमट गई. फिर दोनों ओर से सुलह की कवायद हुई और एक बार फिर शहाबुद्दीन फैमिली राजद में शामिल हो गई. पटना में पूरे विधि व्यवस्था से शहाबुद्दीन फैमिली को राजद में शामिल कराया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने दिल खोलकर हिना शहाब और ओसामा साहेब का स्वागत किया था.
READ ALSO: 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने पर CPI नेता गिरफ्तार, पार्टी ने किया निष्कासित
अब विधानसभा चुनाव सिर पर है तो मीडिया से बातचीत में हिना शहाब ने ऐलान किया है कि उनके बेटे ओसामा साहेब पैतृक विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. इससे यह क्लीयर हो गया है कि ओसामा साहेब रघुनाथपुर सीट से राजद के चेहरे होंगे. ऐसा होने पर दो बार के विधायक रहे हरिशंकर यादव का पत्ता कटना तय माना जा रहा है.