trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02826772
Home >>BH Siwan

सीवान में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, तीन की मौत, तलवार से किया गया हमला, तनावपूर्ण माहौल में बाजार बंद

सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शराब के कारोबार की जानकारी पुलिस को देने की वजह से इस हमले को अंजाम दिया गया.

Advertisement
सीवान में दो पक्षों में तलवार से हमला
सीवान में दो पक्षों में तलवार से हमला
Saurabh Jha|Updated: Jul 04, 2025, 07:45 PM IST
Share

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास रविवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में तलवार से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मृतकों के परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा चलाए जा रहे शराब के कारोबार की सूचना पुलिस को देने की बात सामने आने के बाद इस हमले को अंजाम दिया गया. आरोप है कि गाड़ी से धक्का मारने के बाद तलवार से हमला किया गया. हमले में गंभीर रूप से घायल लोगों को किसी तरह से बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना के बाद इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल बन गया. आक्रोशित लोगों ने एक बाइक में आग लगा दी. साथ ही इलाके के सभी दुकानदारों ने डर और गुस्से में बाजार की सभी दुकानें बंद कर दीं. लोगों के चेहरे पर दहशत साफ देखी जा रही है.

जैसे ही घटना की सूचना मिली, सीवान एसपी मनोज तिवारी और एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने और स्थिति को सामान्य बनाने में जुटी है.

मौके पर पहुंचे एसपी मनोज तिवारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि घटना किसी पुराने विवाद को लेकर हुई हो सकती है. पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bettiah News: यह खबर आपको गुस्सा दिलाएगी! पढ़ने से पहले खा ली​जिए ब्लड प्रेशर की दवा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}