Chhapra News: बिहार के सारण जिले के छपरा में घर से फरार प्रेमी युगल की परिजनों ने मंदिर में शादी करा दी है. दरअसल, मांझी थाना पुलिस और मांझी नगर पंचायत की संयुक्त पहल पर घर से फरार और पुलिस हिरासत में लिए गए प्रेमी युगल की मंगलवार की देर शाम रामघाट पर स्थित शिव मंदिर में परिजनों ने शादी करा दी है. शादी से पहले प्रेमिका को लेकर भाग रहे प्रेमी को ताजपुर के समीप से पुलिस ने हिरासत में ले लिया लिया था. प्रेमी युगल को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना पाकर थाना परिसर में पहुंचे दोनों के परिजनों को मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, प्रखंड जदयू अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अख्तर अली द्वारा घंटों समझाए बुझाए जाने के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद देर शाम को रामघाट स्थित शिव मंदिर परिसर में दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर अपना जीवनसाथी बना लिया.
ये भी पढ़ें: सड़क किनारे फंदे से झूलता मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
मौके पर दोनों के परिजनों के अलावा दर्जनों अन्य लोग भी मौजूद थे. बताते चलें कि मांझी के दक्षिण टोला निवासी संजय ठाकुर की पुत्री माधुरी कुमारी और सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सुहई गांव निवासी रामाकांत साहनी के पुत्र कौशल कुमार साहनी के बीच पिछले दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
ये भी पढ़ें: पति से हुआ विवाद, पत्नी ने की खुदकुशी,सास ने दामाद पर लगाए ऐसे आरोप कि बदल गया मामला
इसी बीच मंगलवार की सुबह अन्यत्र भागकर शादी की नीयत से प्रेमी युगल घर से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने ताजपुर के समीप उन्हें हिरासत में लेकर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. शादी के बंधन में बंधने के बाद माधुरी कौशल के साथ अपने ससुराल सिवान के सुहई के लिए रवाना हो गई.
इनपुट - राकेश सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!