Bihar Crime: छपरा: बिहार के सारण जिले के मांझी प्रखंड के खजुहट्टी और जई छपरा को जोड़ने वाली सड़क पर पोल पर लटका एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान मटियार पंचायत के डेरा पर गांव निवासी दशरथ यादव उर्फ घूरन यादव का 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव बताया जा रहा है. घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने गमछे के फंदे में झूलते शव को देखा, जिससे वो डर गए और शोर मचाया. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे मटियार पंचायत के पूर्व मुखियापति और जदयू नेता जय प्रकाश महतो ने मांझी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को पहले फंदे से नीचे उतारा और बाद में उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: कैमूर की सरोजा देवी को कभी थे खाने के लाले, फिर जीविका दीदी योजना ने बदल दी जिंदगी
घटना के बारे में ग्रामीण तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे. दबी जुबान कुछ ग्रामीण प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की चर्चा कर रहे थे. हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर मृतक के पिता ने बताया कि मैं मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. मेरी किसी से किसी तरह की दुश्मनी नहीं है. मृतक एक बहन और तीन भाइयों में से सबसे छोटा था. अभी पढ़ाई कर रहा था. मृतक के परिजनों ने आत्महत्या के बजाय अज्ञात अपराधकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: 5 साल पहले मां-बाप से बिछड़ी नाबालिग रेड लाइट एरिया से बरामद,जबरन कराया जा रहा था...
घटना की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से युवक का शव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमे एक युवक का शव घर से लगभग एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क से बरामद किया गया है. हत्या या आत्महत्या मामले की सघनता से जांच की जा रही है और उक्त मामले के दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताते चलें कि बीते बुधवार की सुबह चंद्र फर्लांग की दूरी पर स्थित इसी पंचायत के जैतियां गांव में एक युवती ने भी आम के बगीचे में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी थी. एक सप्ताह के भीतर फंदे से झूलकर दो लोगों की हुई मौत से आसपास के गांवों के लोग दहशत और आशंकित हैं.
इनपुट - राकेश सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!