सीवान जिले में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर जी.बी. नगर थाना की पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जानकारी मिली थी कि यूपी से एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार लाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने जीबी नगर चौक के पास वाहनों की तलाशी शुरू की.
वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो तेजी से पुलिस बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश करने लगी. लेकिन अनियंत्रित होकर वाहन नहर में पलट गई. इसके तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया. जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से 672.580 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह स्कॉर्पियो शराब माफिया रिंकु पांडेय और उनके सिंडिकेट की है. चालक को शराब को सिवान तक पहुंचाने के लिए 5 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी. पुलिस इस गिरोह की गतिविधियों की जांच में जुट गई है और मामले में अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
पकड़े गए तस्करों की पहचान रामबाबु यादव, पिता स्व. रविंद्र यादव, निवासी मलाही गांव, कुचायकोट, गोपालगंज और आनंद यादव, पिता कमलदेव यादव, निवासी सेमरी गांव, नौतन, सीवान के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले को आगे बढ़ाते हुए बड़े नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद चिराग का बड़ा बयान, कहा- 'जल्द बिहार में रहूंगा सक्रिय'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!