trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02755702
Home >>BH Siwan

Operation Sindoor: BSF जवान राम बाबू सिंह का पार्थिव शरीर आज आएगा बिहार, पाकिस्तानी गोलीबारी में हुए थे शहीद

Siwan News: रामबाबू सिंह के शहीद होने का समाचार जैसे ही गांव वालों को पता लगा मातम छा गया. उनके परिजन पार्थिव शरीर लेने जम्मू-कश्मीर गए थे और उनका पार्थिव शरीर वसिलपुर गांव पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement
शहीद राम बाबू सिंह
शहीद राम बाबू सिंह
K Raj Mishra|Updated: May 13, 2025, 12:28 PM IST
Share

Martyr Ram Babu Singh: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सीमा पर फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ जवान राम बाबू सिंह का पार्थिव शरीर आज बिहार आएगा. बिहार के सीवान जिले के रहने वाले राम बाबू सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बड़हरिया प्रखंड के वसिलपुर गांव में होगा. बता दें कि शहीद राम बाबू सिंह बीती 9 मई को जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में घायल हो गए थे. इलाज के दौरान आज (13 मई) सुबह उनकी मौत हो गई. आज ही उनके पार्थिव शरीर को बिहार लाया जाएगा. यहां उनके पैतृक गांव सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के वसिलपुर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

राम बाबू सिंह की शहादत से पूरे जिले में गम का माहौल बना हुआ है और गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोग उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके गांव पहुंच जाएगा. बता दें कि शहीद जवान राम बाबू सिंह की 4 महीने पूर्व ही शादी हुई थी. शहीद की पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शहीद की पत्नी झारखंड के धनबाद में रहती है. शहीद की पत्नी को मौत की जानकारी नहीं दी गई है. पत्नी को तबियत खराब होने की सूचना दी गई है. शहीद जवान के पिता स्वर्गीय रामविचार सिंह बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सभी का खून शामिल है इस मिट्टी में, शहीद मो इम्तियाज की अंतिम यात्रा का जनसैलाब देखें

रामबाबू बचपन से ही देशभक्ति के जज्बे से भरे हुए थे. वे बीएसएफ में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे थे और उनकी पोस्टिंग इन दिनों जम्मू-कश्मीर में थी. सीमा पर डटे रहकर उन्होंने देश की रक्षा की और अंत में अपने कर्तव्य को निभाते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. शहीद की पत्नी झारखंड के धनबाद में रहती हैं. शहीद की पत्नी और मां को मौत की जानकारी नहीं दी गई है. पत्नी को उनकी तबीयत खराब होने की सूचना दी गई है.

रिपोर्ट- अमित सिंह

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}