trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02808308
Home >>BH Siwan

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी सिवान के जसौली गांव में करेंगे जनसभा, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सिवान के जसौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वे नगर विकास, जल आपूर्ति, स्वच्छता, ऊर्जा और रेल समेत करीब 10,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. रैली को लेकर पूरे गांव को सजाया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

Advertisement
जसौली गांव बना मिनी दिल्ली!
जसौली गांव बना मिनी दिल्ली!
Saurabh Jha|Updated: Jun 19, 2025, 11:07 PM IST
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड स्थित जसौली गांव में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव को भव्य तरीके से सजाया गया है. करीब 8 एकड़ में मंच और सभा स्थल तैयार किया गया है, जहां हजारों लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए जुटेंगे.

प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए एसपीजी, बीएसएफ, बिहार पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. गांव के हर रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है और आने-जाने वाले हर व्यक्ति की कड़ी जांच हो रही है. पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए बनाए गए हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर भी भारतीय वायुसेना ने मॉक ड्रिल की है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने इस रैली को लेकर जनता से भारी संख्या में आने की अपील की है. विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ‘परिवारवाद से मुक्ति’ और ‘विकसित बिहार’ का संदेश देने आ रहे हैं. वहीं सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी इस मौके पर करीब 10 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. कार्यक्रम में नगर विकास, जल, स्वास्थ्य, और स्वच्छता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया जाएगा.

इनपुट: आईएएनएस

ये भी पढ़ें- अपने मजनू के प्यार में पागल थी BPSC टीचर! बेटे ने रोका तो मारकर डेडबॉडी को जला डाला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}