PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 20 जून को सीवान आ रहे हैं. पीएम मोदी सीवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सीवान में पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. उनकी सभा को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने खुद बुलेट पर सवार होकर बाइक रैली का नेतृत्व किया और लोगों से मिलकर पीएम की सभा में चलने का निमंत्रण दिया. भाजपा विधायक व्यास सिंह के बुलेट पर सवार होकर स्वास्थ्य मंत्री शहर में लोगों तक पहुंचे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सीवान, छपरा और गोपालगंज के लोगों से आने की अपील की गई है. इसके अलावा इन इलाकों के सांसदों और विधायकों के अलावा अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई है. पीएम मोदी की सीवान रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
पीएम मोदी की सीवान रैली में करीब 10 हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा पटना से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी की रैली के लिए जर्मन तकनीक से 5 बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हर एक पंडाल में 60 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इस भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए बोरिंग की जा रही है. इसके अलावा 200 बायो टॉयलेट भी लगाए जा रहे हैं.
मुख्य मंच से 250 मीटर पश्चिम दिशा में पीएम मोदी के लिए हेलीपैड बनाया जा रहा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीपैड उससे करीब 400 मीटर उत्तर में बनाया जा रहा. कार्यक्रम स्थल के चारों ओर 20 जगहों को पार्किंग के लिए तय किया गया है. बड़ी गाड़ियों को पार्किंग स्थल से करीब 2 किलोमीटर से दर रखा जाएगा. वहीं वीआईपी गाड़ियों को पार्किंग स्थल से 500 मीटर दूर ही रखा जाएगा.
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिला पुलिस, एसपीजी, एनएसजी और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों पर सुरक्षा का जिम्मा होगा. रूट मैनेजमेंट के हिसाब से जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है. पूरे क्षेत्र पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा, प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, यह तो अच्छी बात है लेकिन वह यहां सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए ना आएं. बिहार को विशेष राज्य और विशेष पैकेज की जो उन्होंने घोषणा की थी, वह कब दे रहे हैं, यह भी बताएं.
ये भी पढ़ें- 'शुरुआत तुमने किया, अंत मैं करूंगा', तेज प्रताप ने चेताया, कहा- अब मेरी भूमिका जनता.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!