बिहार के सिवान जिले के जसौली गांव में 20 जून को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सोमवार को एनडीए की सारण प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, साथ ही सिवान, छपरा और गोपालगंज के वर्तमान व पूर्व सांसद-विधायक मौजूद थे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 11 वर्षों के प्रधानमंत्रित्व काल में 52वीं बार बिहार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 20 जून को होने वाली यह सभा ऐतिहासिक होगी और बिहार को कई सौगातें भी मिलेंगी.
बैठक में तय किया गया कि हर गांव, पंचायत और बूथ से अधिकतम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए गांव स्तर पर समितियां बनाई जा रही हैं जो आमंत्रण और प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगी. नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह रैली एनडीए की एकता और प्रधानमंत्री के विकास दृष्टिकोण का प्रतीक होगी.
दिलीप जायसवाल ने एनडीए में मतभेद की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. सभी घटक दल मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और सीएम नीतीश का नारा है– देश झुकेगा नहीं और बिहार का विकास रुकेगा नहीं." उन्होंने यह भी कहा कि इस बार की रैली पिछले सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- Jharkhand: छह साल का बेटा, नई शादी की थी तैयारी… और अचानक फांसी पर झूलती मिली आयुषी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!