trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02809001
Home >>BH Siwan

PM Modi Speech: 'जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी...', सीवान की धरती से महागठबंधन पर PM मोदी का बड़ा अटैक

PM Modi Siwan Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान की धरती से राजद और कांग्रेस पर जबरदस्त अटैक किया. पीएम मोदी ने कहा कि जंगराज के लोग फिर से सत्ता में आने का मौका तलाश रहे हैं. आपको अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए उनसे सावधान रहना है.

Advertisement
पीएम मोदी की सीवान रैली
पीएम मोदी की सीवान रैली
K Raj Mishra|Updated: Jun 20, 2025, 01:45 PM IST
Share

PM Modi Siwan Rally Speech: पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की. भोजपुरी में पीएम मोदी ने कहा कि रउवा सब लोगन के प्रणाम करता नी... बाबा महेंद्रनाथ, बाबा हंसनाथ, सोगरा धाम, मां थावे भवानी, मां अंबिका भवानी, प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद औउरी लोकनायक जय प्रकाश नारायण के पावन भूमि पर रउवा सबके अभिनंदन करता नी... इसके बाद पीएम मोदी ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद और सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ मंच पर विराजमान सभी सम्मानित नेताओं और जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीवान की धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान जनसभा में कहा कि हाल ही में वे विदेश यात्रा से लौटे हैं. भारत जल्द ही महाशक्ति बनेगा. इसमें बिहार की बड़ी भूमिका होगी. बिहार समृद्ध होगा, तभी देश विकसित होगा. सीवान की धरती से पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जबरदस्त अटैक किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के नौजवानों ने तो 20 साल पहले की बदहाली सिर्फ किस्सों और कहानियों में ही सुनी है, उन्हें बहुत अंदाजा नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी. जिस बिहार ने सदियों तक भारत को नेतृत्व दिया उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था. 

ये भी पढ़ें- PM Modi in Siwan LIVE: बिहार के लोगों ने जंगलराज का सफाया किया है, नौजवानों ने ये किस्सों और कहानी में सुनी है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के रहने वाले हर व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी बात होती है उसका स्वाभिमान. मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन काम करके दिखा देते हैं. वह कभी भी अपने स्वाभिमान से मसझौता नहीं करते. लेकिन पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई. इन लोगों ने ऐसी लूट घसोट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है. मैं बिहार वासियों को विश्वास देने आया हूं कि हमने भले ही बहुत कुछ किया हो, करते रहे हों और करते रहेंगे, लेकिन इतने से भी शांत होने वाला मोदी नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे तो बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है. यहां के गांव-गांव, घर-घर के लिए करना है. अगर मैं सिर्फ बीते 10-11 साल की बात करूं तो इन 10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनी है. डेढ़ करोड़ लोगों के घरों को बिजली कनेक्शन मिला है. आज बिहार के छोटे-छोटे शहरों में नए-नए स्टार्टअप खुल रहे हैं. बिहार की प्रगति के लिए हमे ये गति लगातार बढ़ाते रहते हैं. इसी समय बिहार में जंगलराज लाने वाले मौका ढूंढ रहे हैं. वे बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करने के लिए तरह-तरह हथकंडे अपना रहे हैं. आपके उज्जवल भविष्य के लिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए आपको बहुत सतर्क रहना है.

ये भी पढ़ें- 'आजकल अनाप-शनाप प्रचार कर रहा है विपक्ष, उनसे पूछो पहले क्या हाल था...' नीतीश कुमार

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी हटाओ के नारे देश ने दशकों तक सुने हैं. हर चुनाव में ये आकर गरीबी हटाओ बोलते थे. आपने जब हमें मौका दिया तो एनडीए सरकार ने गरीबी हटाकर दिखाई दी है. वर्ल्ड बैंक जैसी संस्थाएं भारत की इस उपलब्धि की प्रशंसा कर रही हैं. इस कमाल में बिहार का और नीतीश जी की सरकार का बहुत बड़ा योगदान है. आजादी के इतने दशकों में भी इतने लोग गरीब थे. नारे गूंजते रहे और गरीबी बढ़ती रही. देशवासियों की मेहनत में कोई कमी नहीं थी. लेकिन उनके सामने आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं था. कांग्रेस ने लंबे समय तक देश को गरीब रखा और गरीब को अति गरीबी में झोंक दिया. 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आरजेडी के राज में गरीब को घर नहीं मिलता था. राशन बिचौलिए खा जाते थे. इलाज गरीब की पहुंच से दूर था. पढ़ाई और कमाई के लिए संघर्ष था. बिजली और पानी का कनेक्शन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. गैस कनेक्शन के लिए सांसदों की सिफारिश लगानी पड़ती थी. नौकरी बिना घूस और सिफारिश के मिलती ही नहीं थी. इनके सबसे बड़े भुक्तभोगी मेरे दलित, बिछड़े, अति पिछड़े भाई-बहन थे. इनको सपने दिखाकर खुद कुछ परिवार करोड़पति-अरबपति हो गए. हमारी सरकार गरीब की मुश्किलों को दूर करने में जुटी है. इतनी मेहनत के अच्छे परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}