PM Modi Siwan Rally: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में पीएम मोदी के बिहार दौरे बढ़ गए हैं. जनवरी से लेकर अबतक पीएम मोदी तीन हार बिहार आ चुके हैं, जबकि उनका एक दौरा कैंसिल भी हो चुका है. अब पीएम मोदी आज (शुक्रवार, 20 जून) को एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं. अपने इस बिहार दौरे में पीएम सीवान जिला जाने वाले हैं और यहां से बिहार को करीब 10,000 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं का तोहफा देने वाले हैं. चुनावी साल में एनडीए के लिए पीएम का सीवान दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
बता दें कि सीवान जिला सारण प्रमंडल में आता है. यह प्रमंडल कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था. समय बदलने के साथ-साथ यहां कांग्रेस की पकड़ ढीली हुई, लेकिन राजद का दबदबा बढ़ा. इस प्रमंडल में विधानसभा की 24 सीटें आती हैं. वर्तमान समय में इन 24 में से 14 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है. पीएम मोदी आज जिस जगह पर रैली करने वाले हैं, उससे जुड़ी विधानसभा की 08 सीटें हैं, जिसमें से 06 पर महागठबंधन का कब्जा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में इस पूरे क्षेत्र में जेडीयू का खाता भी नहीं खुला था, जबकि बीजेपी सिर्फ 2 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी थी. सबसे ज्यादा सीटें राजद को मिली थीं.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Siwan LIVE: यूपी के कुशीनगर होकर सीवान पहुंचेंगे पीएम मोदी, बिहार को देंगे सौगात
सारण प्रमंडल में एनडीए (NDA) का इतिहास मुख्य रूप से 2005 के बाद से देखा जा सकता है, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) ने मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी. उस वक्त भी इस प्रमंडल में राजद और कांग्रेस का ही दबदबा देखने को मिला था. हालांकि, 2010 के विधानसभा चुनावों में एनडीए ने सारण प्रमंडल में अच्छा प्रदर्शन किया था. बता दें कि इस चुनाव में एनडीए ने पूरे बिहार में अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए सारण प्रमंडल भी उसी दिशा में चला, जिस पर पूरा बिहार चला था. अब आने वाला वक्त बताएगा कि पीएम मोदी के दौरे का इस क्षेत्र की जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!