PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने उन्हें बिहार विरोधी और निवेश विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि जब भी ये दल विकास की बात करते हैं, तो लोगों को दुकानों, कारोबारों और उद्योगों पर ताले लटकते नजर आते हैं. यही वजह है कि ये बिहार के नौजवानों के दिलों में कभी जगह नहीं बना पाए. चलिए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.
1. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बीते एक दशक में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिले हैं. उन्होंने जोर दिया कि ये सिर्फ चार दीवारें नहीं हैं, बल्कि ये वो घर हैं जहां सपने सजते हैं और संकल्प पलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में 3 करोड़ और पक्के घर तैयार होने जा रहे हैं. मोदी ने संकल्प लिया कि वह सेवा के काम में रुकने वाले नहीं हैं और दिन-रात काम करते रहेंगे.
2. उन्होंने बताया कि आज भी बिहार के 50,000 परिवारों के लिए घर की किस्त जारी की गई है. पीएम मोदी ने इस बात पर दोहरी खुशी जताई कि ये घर महिलाओं और बहनों के नाम पर हैं, जिससे उन्हें संपत्ति की मालकिन बनने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार घर के साथ-साथ बिजली और पानी की सुविधा भी मुहैया करा रही है.
3. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि समृद्ध बिहार की यात्रा में बाधा डालने वालों को दूर रखना होगा. उन्होंने बताया कि बीते एक दशक में रिकॉर्ड 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर निकले हैं, जिसकी प्रशंसा वर्ल्ड बैंक जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं भी कर रही हैं.
4. पीएम मोदी ने इस उपलब्धि में बिहार और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के बड़े योगदान को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बीते 11 वर्षों से गरीबों की हर मुश्किल को दूर करने में जुटी है और आगे भी ऐसा करती रहेगी, जिसके अच्छे परिणाम अब दिख रहे हैं.
5. पीएम मोदी ने बिहार में जंगलराज लाने की कोशिश करने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति का नेतृत्व किया, उसे 'पंजे' (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) और 'लालटेन' (RJD का चुनाव चिन्ह) के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था.
6. पीएम मोदी ने कहा कि बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में भी काम कर दिखाते हैं और अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करते, लेकिन इन दलों ने बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है.
7. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में हुए विकास कार्यों पर का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में लगभग 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं. इसके अलावा 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली और पानी के कनेक्शन से जोड़ा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि 45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने जोर दिया कि बिहार की प्रगति के लिए इस गति को लगातार बढ़ाना होगा.
8. सीवान के जसौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. उन्होंने कहा कि अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है. पीएम मोदी ने बिहारवासियों को विश्वास दिलाया कि भले ही बहुत कुछ किया गया हो, वह इतने से संतुष्ट होने वाले नहीं हैं और उन्हें बिहार के लिए अभी और बहुत कुछ करना है.
9. प्रधानमंत्री ने अपने विदेश दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेता भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. वे भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं, जिसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा.
यह भी पढ़ें:'जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी...', PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा वार
10. पीएम मोदी ने बताया कि आज इस मंच से हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि विकास की ये परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएंगी और समृद्ध बिहार का निर्माण करेंगी.
यह भी पढ़ें:'आजकल अनाप-शनाप प्रचार कर रहा है विपक्ष, उनसे पूछो पहले क्या हाल था...' नीतीश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!