trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02808985
Home >>BH Siwan

PM Modi Bihar Visit: 20 दिनों में दूसरी बार बिहार पहुंचे पीएम मोदी, सीवान से इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

PM Modi Bihar Visit: महज 20 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार बिहार आए हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Advertisement
पीएम मोदी का बिहार दौरा
पीएम मोदी का बिहार दौरा
Shubham Raj|Updated: Jun 20, 2025, 01:46 PM IST
Share

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) यानी 20 जून 2025 को बिहार के दौरे पर हैं. बता दें कि पीएम मोदी का यह 51वीं बिहार यात्रा है. यह यात्रा न केवल राज्य के विकास को एक नई गति देने वाली है, बल्कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण है. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. साथ ही, वह एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.

यह भी पढ़ें: सीवान में मंच तक खुली जीप से पहुंचे PM मोदी, CM नीतीश और सम्राट चौधरी भी रहे साथ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए यह दौरा रणनीतिक दृष्टि से काफी अहम है. पार्टी राज्य में होने वाले आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी है और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है. भाजपा को उम्मीद है कि मोदी की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और आम जनता के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत होगी. वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि यह प्रधानमंत्री का इस वर्ष का पांचवां बिहार दौरा है और पिछले 20 दिनों में यह उनकी दूसरी यात्रा है. इससे यह साफ संकेत मिलता है कि बिहार केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में ऊंचे पायदान पर है. 

इससे पहले प्रधानमंत्री ने 29-30 मई को राज्य का दौरा किया था. जिसमें उन्होंने पटना हवाई अड्डे के नए अत्याधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन किया था, पटना में रोड शो किया था और रोहतास जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की थी. मोदी की यह सक्रियता न सिर्फ विकास कार्यों को रफ्तार देने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह भाजपा के चुनावी अभियान की नींव भी मजबूत कर रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार के इन स्थानों पर सुबह से हो रही बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

यही वजह है कि भाजपा बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीवान यात्रा को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा था कि इस दौरान प्रधानमंत्री कुल 5,736 करोड़ रुपये की लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 53,666 बेघर परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 51,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान करेंगे. इसके अलावा, 6,684 शहरी गरीब परिवारों को उनके नवनिर्मित पक्के घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई है, जो पाटलिपुत्र जंक्शन (पटना) से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच चलेगी. इसके अलावा उन्होंने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 11 परियोजनाओं और 'नमामि गंगे' मिशन के तहत चार परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. साथ ही, नई वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन का उद्घाटन भी किया. इससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी.

यह भी पढ़ें: लगातार हो रही बारिश से लबालब हुई नदियां, सड़कों पर सैलाब, आम जन जीवन अस्त-व्यस्त

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}