जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत रविवार को सिवान में जन संवाद किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता राजद के बहकावे में नहीं आने वाली है.
तेजस्वी यादव द्वारा जनता से 20 महीने मांगे जाने पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार की जनता ने पहले ही 15 साल उनके माता-पिता और 3 साल तेजस्वी को दे दिया है. अब और क्या चाहिए? इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है.”
प्रशांत किशोर ने सीधे तौर पर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति पर बात करते हुए कहा कि अब मुसलमान भी आरजेडी को वोट नहीं देने वाले. उन्होंने कहा, “अब तक लालू यादव भाजपा का डर दिखाकर मुस्लिमों का वोट लेते थे, लेकिन अब जनता जाग चुकी है. मुसलमान समझ चुके हैं कि 'लालटेन' में जलने से फायदा नहीं है.”
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मुसलमान 'लालटेन' को वोट देंगे तो उनके बच्चों का भविष्य किरासन तेल की तरह जलेगा और रोशनी सिर्फ लालू यादव के घर में होगी. अब उनके पास 'जन सुराज' का विकल्प मौजूद है.
पटना के गांधी मैदान में मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित रैली को प्रशांत किशोर ने समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि जन सुराज शुरू से ही वक्फ कानून के खिलाफ रहा है और वह इस मुद्दे पर मुस्लिम समाज के साथ खड़ा है.
तेजस्वी यादव द्वारा "कलम बांटने" वाले बयान पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “ये वैसा ही है जैसे जंगल में शेर दूध बांटे. तेजस्वी यादव कलम दिखाकर बिहार को बर्बाद करना चाहते हैं. ये लोग कलम वाले नहीं, कट्टा वाले हैं.”
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- क्या बिहार में चुपचाप लागू कर दी गई NRC? वोटर लिस्ट में सुधार से विपक्ष में खलबली
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!