सीवान में नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटे बाद बदमाशों ने जिले को दहलाने वाली बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप करीब आठ की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.
बताया जा रहा है कि तीनों भाई अजमत खान, अरशद खान और एक अन्य—अपने घर के पास गाड़ी की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक करीब 8 बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. तीनों भाई गोली लगने से घायल हो गए. परिजन उन्हें फौरन सीवान सदर अस्पताल ले गए, जहां एक भाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस गोलीकांड में गांव के ही कुछ आपराधिक छवि के लोगों का नाम सामने आ रहा है. घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह रंजिश या आपसी विवाद का नतीजा हो सकता है. पुलिस फिलहाल हर पहलू की जांच में जुटी है.
घटना के तुरंत बाद से पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. हालांकि जिस तरीके से अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया, उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. यह वारदात एक नई एसपी के पदभार संभालने के तुरंत बाद हुई, जिससे अपराधियों के हौसले और भी ज्यादा उजागर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- सुपौल के सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बीमार हुए 35 मासूम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!