trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02691961
Home >>BH Siwan

Siwan News: सीवान में गायब युवक का शव मिलने पर बवाल, नाराज ग्रामीणों ने पुलिसवालों को पीटा

Siwan Crime: बताया जा रहा है कि मृतक कल यानी रविवार (23 मार्च) की शाम से लापता था. परिजनों ने बताया कि उसके पास एक फोन आया था, इसके बाद वह से निकल गया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
K Raj Mishra|Updated: Mar 24, 2025, 09:49 AM IST
Share

Siwan Crime News: बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. हत्या, लूट, अपहरण जैसे संगीन वारदातों की स्टोरी मीडिया की हेडलाइन बन रही हैं. बैखौफ अपराधी पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला सीवान जिले से सामने आया है. यहां सोमवार (24 मार्च) की सुबह-सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद नाराज गांववालों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर हनुमान मंदिर के समीप की है. मृतक की पहचान सेवतापुर निवासी वीर यादव के पुत्र प्रमोद यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जब युवक अपने घर पर रात को खाना खाने बैठा हुआ था, तभी किसी ने कॉल कर उसे घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया. युवक घर से बाहर निकला और काफी देर तक घर नहीं लौटा. 

इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं आज सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि युवक का शव गांव के ही खेत में पड़ा हुआ है. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया. युवक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. पीड़ित परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- पुलिस के सिरदर्द थे बंटी-बबली, कई जिलों में था आतंक, अब पटना से धरे गए

उधर इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि पुलिस जब डेडबॉडी लेने आई तो गांववावों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. लोगों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने मैरवा-सीवान हाईवे को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. उन्होंने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तार की मांग की.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}