Siwan News: बिहार के सीवान जिले में पुलिस लगातार शराबबंदी कानून को सफल बनाए रखने के लिए कार्यरत है. इसी कड़ी में सीवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जहां भगवानपुर हाट थाना की पुलिस ने छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 शराब कारोबारी और 5 शराबी शामिल हैं. दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में भगवानपुर थाना क्षेत्र इलाके में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़ा किया गया था. जिसके बाद से भगवानपुर हाट थाना की पुलिस शराब कारोबारियों और तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather:बिहार में 5 मई तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज! आज 20 जिलों में IMD अलर्ट
सीवान में शराबबंदी कानून को सफल बनाए रखने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस शराब कारोबारियों और शराबियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. जिससे क्षेत्र के लोग पुलिस प्रशासन के कार्यशैली को देखकर काफी खुश हैं. बता दें कि गिरफ्तार किए गए 7 लोगों को कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस हिरासत में सीवान कोर्ट भेज दिया गया है.
बता दें कि राज्य बिहार में शराबबंदी कानून साल 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लागू किया गया था. ये कानून महिलाओं की मांग के मद्देनजर लागू किया गया था. जिसके मुताबिक, प्रदेश में शराब बनाना, रखना, लाला, ले जाना, पीना, पिलाना और बेचना गैरकानूनी है. अगर कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: सास और ननद के टॉर्चर से तंग आई बहू ने की खुदकुशी, इलाके में मची सनसनी
बताते चलें कि पहले राज्य में शराब पीते पकड़े जाने पर 5 साल की सजा का प्रावधान था, जिसे बाद में घटकर 3 साल कर दिया गया. वहीं, अप्रैल 2022 में शराबबंदी कानून में बड़ा बदलाव किया गया, जिसके मुताबिक, अगर कोई पहली बार शराब पीते पकड़ा जाएगा तो उसे 2 हजार से 5 हजार तक का जुर्माना देना होगा. वहीं, अगर कोई दूसरी बार शराब पीते पकड़ा जाएगा, तो उसे 2 साल की सजा होने का प्रावधान है. राज्य में शराब पीने और बेचने को लेकर सख्त कानून होने के बावजूद आए दिन अलग-अलग क्षेत्र से शराब तस्करों के द्वारा तस्करी का मामला सामने आते रहता है. जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होती रहती है और धड़ल्ले से लोग बेधड़क होकर शराब का सेवन करते हैं.
इनपुट - अमित सिंह के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!