Bihar News: सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव की छात्रा खुशी कुमार 2 जून को पढ़ने के लिए स्कूल गई थी, लेकिन वहां से लौटी नहीं. परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे. पुलिस से शिकायत भी की थी. स्कूल से उसका स्कूल बैग बरामद हुआ था. परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे थे और हुआ भी ठीक वहीं. अब उत्तर प्रदेश के सोहनपुर से खुशी कुमारी का शव बरामद किया गया है. छात्रा का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है कि खुशी कुमारी की हत्या की गई है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बताया जा रहा है कि छात्रा खुशी कुमारी बड़ागांव के मध्य विद्यालय से 2 जून को लापता हुई थी. स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. 3 जुलाई को जब परिजन स्कूल पहुंचे तो खुशी कुमारी का बैग स्कूल में ही मिला. शिक्षको ने बताया कि खुशी बैग रखकर चली गई है.
इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया था. पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उत्तर प्रदेश के सोहनपुर पेट्रोल पंप के पास से उसका शव बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: मंत्री से लेकर MP-MLA तक जिस Monika के लिए थे परेशान, वो तो शादी करके सामने आ गई!
छात्रा खुशी कुमारी का शव मिलने के बाद सीवान पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी. सीवान पुलिस छात्रा की मौत की जांच कर रही है. दूसरी ओर, परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट: अमित सिंह
यह भी पढ़ें:Muzaffarpur: लापता शिक्षक का शव मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!