Siwan Triple Murder Case: बिहार के सीवान जिले में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस हत्याकांड के 7 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. इस घटना के बाद अब मलमलिया में घटनास्थल के पास पुलिस चौकी बनाया जाएगा. जिसकी आज (मंगलवार, 08 जुलाई) नींव रखी जाएगी. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने डीजीपी और एडीजी मुख्यालय के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर पुलिस चौकी बनाने और स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी. इस मामले की जांच अब मुख्यालय एडीजी कुन्दन कृष्णन के देखरेख में होगा. इस घटना को लेकर मलमलिया बाजार में भारी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
सीवान एसपी मनोज तिवारी ने कहा है कि 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि अब मुख्य आरोपी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि इस घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दहशत के कारण मलमलिया चौक और बाजार सहित अन्य दुकानें बंद पड़े हुए हैं. पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.इलाके में तनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- 'सत्यानंद त्रिपाठी' जैसा निकला अशोक साव, लाठी टेककर चलने की उम्र में खेला खूनी खेल!
इधर, महाराजगंज एसडीपीओ, महाराजगंज एसडीएम के साथ सभी पुलिस बल गश्ती कर रहे हैं. संवेदनशील जगहों पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन एक्टिव मोड पर है और उनका कहना है कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है लेकिन एहतियात के तौर पर चौक-चौराहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
रिपोर्ट- अमित सिंह
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!