trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02836319
Home >>BH Siwan

सीवान में दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर, मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

सीवान के मलमलिया चौक पर हुए ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी शत्रुघ्न सिंह और एक अन्य आरोपी पवन कुमार ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इस केस में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई थी.

Advertisement
सीवान हत्याकांड में आरोपियों का सरेंडर
सीवान हत्याकांड में आरोपियों का सरेंडर
Saurabh Jha|Updated: Jul 11, 2025, 10:29 PM IST
Share

सीवान जिले के चर्चित ट्रिपल हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी शत्रुघ्न सिंह और एक अन्य नामजद आरोपी पवन कुमार ने सीवान सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोनों की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले शत्रुघ्न सिंह के भाई केदार सिंह ने भी 9 जुलाई को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था.

इस मामले में कुल 20 लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, दो प्रमुख आरोपियों के कोर्ट में आत्मसमर्पण से पुलिस को बड़ी राहत मिली है.

यह पूरा मामला 4 जुलाई की शाम का है, जब सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर सात लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया और फिर गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की गई. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से दो की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है.

इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हुए. जांच में धीमी कार्रवाई और गंभीरता की कमी को देखते हुए सारण रेंज के डीआईजी ने भगवानपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी को सस्पेंड कर दिया. वहीं, महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन का तबादला पटना कर दिया गया.

अब जब मुख्य आरोपी शत्रुघ्न सिंह और उनके सहयोगी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं, पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा. कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है और प्रशासन की निगरानी में पूरे घटनाक्रम को बेहद गंभीरता से देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Sawan 2025: बिहार के इस 'मिनी देवघर' मंदिर में भव्य श्रावणी मेला महोत्सव का आयोजन, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया उद्घाटन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}