Siwan Crime News: सीवान में बेखौफ अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर मैरवा थाना क्षेत्र के 2 अलग अलग गांव में दो लोगों की हत्या कर दी है.इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है. विशाल कुमार यादव हत्याकांड को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान- मैरवा मुख्य मार्ग के तितरा के समीप आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करे.वहीं दोनों हत्याकांड को लेकर मैरवा एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है,जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पहली घटना मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार के समीप की है,जहां तितरा गांव के रहने वाले युवक विशाल कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर शव को तितरा स्कूल के पीछे फेंक दिया था.
वहीं इस मामले में लोगों ने पुलिस के ऊपर लापरवाही और देर से पहुंचने का आरोप लगाया है. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल किया और एक पुलिसकर्मी की पिटाई भी कर दी. वहीं दूसरी घटना मैरवा थाना क्षेत्र के ही सेवतापुर मौजे टोला में वीर चौधरी के पुत्र प्रमोद यादव को उनके घर से बुलाकर हत्या कर दी गई. गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. युवक का शव घर से कुछ दूरी पर गांव के ही गेहूं खेत में मिला है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस दोनों घटना को लेकर मैरवा एसडीपीओ चंदन कुमार ने दोनों जगह के लोगों से मुलाकात कर आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- पुलिस के सिरदर्द थे बंटी-बबली, कई जिलों में था आतंक, अब पटना से धरे गए
उधर वैशाली में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर उसकी डेड बॉडी को आम के पेड़ पर टांग दिया. इस सनसनीखेज हत्याकांड से इलाके के लोग दहल उठे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर
पहुंची. मृत युवक का नाम सौरभ कुमार और उम्र 24 साल बताई जा रही है. मृतक सौरभ कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही असुरार गांव निवासी है. बताया जा रहा है कि मृतक ने शिवरात्री के दिन ही यहां पर दुकान खोली थी. अब इसी दुकान के पीछे स्थित एक पेड़ पर उसकी लाश लटकती हुई हालत में मिली है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!