Woman Dead Body Found: बिहार के सीवान जिले में एक महिला की अधजली लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शव को सड़क किनारे झाड़ियों के अंदर से बरामद किया जा रहा है. मृतक महिला का हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ है. शव देखकर साफ लगता है कि महिला की हत्या करने के लाश को फेंकी गई है और सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश भी कई थी. मृतका की पहचान लकड़ी नवीगंज के परली गांव निवासी राजकुमार मांझी की बेटी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है. मनीष कुमारी ने कुछ साल पहले लव मैरिज की थी. बताया जा रहा है कि मनीषा कुमारी और मदारपुर गांव का विजय मांझी ने प्रेम विवाह किया था.
जानकारी के मुताबिक, मनीषा कुमारी और विजय मांझी दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी की थी. शादी के बाद एक बच्चा भी है. इस प्रेम विवाह को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई थी.इसी बीच महिला का शव झाड़ी से बरामद किया गया है. शव से आ रही बदबू के कारण लोगों को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Motihari: बड़ा गजब हो गया! रेल पुलिस ने पकड़ी 24 किलो चरस, कोर्ट में निकले ईट-पत्थर
हाल ही में पूर्वी चंपारण से के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भटिनिया गांव से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था. आरोप है कि नाबालिग लड़की के पिता ने ऑनर किलिंग में अपनी बेटी के साथ-साथ उसके प्रेमी की हत्या की थी. बेटी की हत्या करने के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई. बाद में अधजले शव को कब्रिस्तान में दफना दिया था. वहीं लड़के की हत्या करके मक्के के खेत में फेंक दिया था. लड़के की जब लाश मिली थी तो शव फूल चुका था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी. लड़के के पिता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव खोदकर लड़की का अधजली लाश भी बरामद कर ली थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!