trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02790898
Home >>BH Siwan

Siwan Murder: आईपीएल मैच से शुरू हुआ विवाद... क्रिकेट फैन की बेरहमी से पिटाई, घर पहुंचते ही युवक ने तोड़ा दम

Siwan Murder: बिहार के सीवान जिले में क्रिकेट मैच को लेकर शुरू हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. मारपीट की इस घटना युवक बुरी तरह घायल हो गया और आखिरकार उसकी मौत ही हो गई.

Advertisement
सीवान में हत्या
सीवान में हत्या
Shubham Raj|Updated: Jun 07, 2025, 02:10 PM IST
Share

Siwan Murder: बिहार के सीवान जिले में मामूली विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बेरहमी से पिटाई के कारण युवक की मौत हुई है. बता दें कि गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, क्रिकेट मैच की बातों को लेकर आपस में विवाद हुआ था. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी. युवक घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा, जहां उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: खान सर की कोचिंग में अचानक पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, देखिए फिर क्या हुआ

घटना लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर चौमुखा गांव की है.मृत युवक की पहचान जगतपुर चौमुखा गांव निवासी श्याम बहादुर सिंह के पुत्र चंद्रशेखर कुमार उर्फ हितेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आईपीएल क्रिकेट मैच को लेकर चंद्रशेखर का गांव के ही कुछ युवकों से बहस हो गई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही मामला शांत हो गया था. वहीं एक बार फिर उसी बात को लेकर दूसरे दिन भी विवाद हो गया. जिसमें गांव के ही कुछ युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

पिटाई के बाद युवक खून से लथपथ और घायल अवस्था में ही घर पहुंचा. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस घटना लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन और थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई हैं.

इनपुट- अमित सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}