trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02264538
Home >>BH Supaul

Bihar News: 18 घंटे बाद कोसी नदी में डूबे किशोर का शव हुआ बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: कोसी नदी में डूबने से लापता सिसौनी वार्ड न 3 निवासी 15 वर्षीय मो मुजाहिद की गोताखोरों द्वारा तलासी की जा रही थी. देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश था. हालांकि बताया गया कि देर शाम एनडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से खोजबीन शुरू नहीं की गई.

Advertisement
Bihar News: 18 घंटे बाद कोसी नदी में डूबे किशोर का शव हुआ बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News: 18 घंटे बाद कोसी नदी में डूबे किशोर का शव हुआ बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 26, 2024, 01:24 PM IST
Share

सुपौल : सुपौल के कोसी नदी में शनिवार दोपहर एक किशोर डूब गया था. घटना के करीब 18 घंटे बाद कोसी नदी में डूबे किशोर का शव बरामद हो गया है. स्थानीय गोताखोरों ने नदी में तैरते मो मुजाहिद के शव को बरामद किया है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को पीड़ित परिवार को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि कोसी नदी में किशोर कैसे डूबा इसकी जांच चल रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि नदी थाना क्षेत्र के सिसौनी के समीप कोसी नदी में नहाने के दौरान कल दोपहर सिसौनी निवासी 15 वर्षीय मो मुजाहिद नदी में डूब गया था. जिसके बाद कोसी नदी में डूबने से लापता सिसौनी वार्ड न 3 निवासी 15 वर्षीय मो मुजाहिद की गोताखोरों द्वारा तलासी की जा रही थी. देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश था. हालांकि बताया गया कि देर शाम एनडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से खोजबीन शुरू नहीं की गई.

जानकारी दी गई की आज जैसे ही एनडीआरएफ की टीम नदी किनारे पहुंची और खोजबीन शुरू की जाती. इसी बीच स्थानीय लोगों को घटना स्थल से कुछ दूरी पर नदी में एक शव तैरता हुआ नजर आया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को नदी से निकाला तो देखा की वो शव मो मुजाहिद का था. शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

इनपुट- सुभाष झा

ये भी पढ़िए- छपरा हिंसा के बाद एसपी गौरव मंगला पर गिरी आयोग की गाज, नए एसपी होंगे डॉ. कुमार आशीष

 

Read More
{}{}