Supaul Crime News: बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, छातापुर थाना क्षेत्र के भट्टाबाड़ी में मामूली कहासुनी में एक बुजुर्ग पर कुदाल से हमला कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद घटना में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक का नाम 65 वर्षीय नाई जगदीश ठाकुर बताया गया है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर छातापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिसिन वार्ड की छत गिरने से गई तीन जानें
यह घटना छातापुर थाना क्षेत्र के भट्टावारी गांव का बताया जा रहा है. जहां शनिवार को झखाड़गढ़ निवासी 65 वर्षीय जगदीश ठाकुर, जो नाई का काम भी करता था. वह नजदीक के ही प्रमोद साह के घर गया था. बताया कि प्रमोद साह के बुलावे पर वह बाल दाढ़ी काटने उसने घर गए थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसी दौरान बुजुर्ग नाई जगदीश ठाकुर की किसी बात को लेकर प्रमोद साह से कहासुनी हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसी से आक्रोश में आकर प्रमोद साह के परिजनों ने बुजुर्ग नाई पर कुदाल से हमला कर दिया.
हमले के बाद बुजुर्ग नाई जगदीश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सीएचसी (CHC) छातापुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन घायल को बेहतर इलाज के लिए नेपाल के बिराटनगर अस्पताल लेकर चले गए. जहां इलाज के क्रम में ही बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद देर शाम जैसे ही शव घर पहुंचा मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: दोस्तों के साथ गया था बाजार, लौटकर नहीं आया घर, अब लाश मिलने से सनसनी
वहीं आक्रोशित लोगों ने छातापुर थाना गेट के सामने ही कुछ देर हंगामा भी किया. जिसके बाद समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया गया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज घटना की जांच में जुट गई है. छातापुर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इनपुट- सुभाष झा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!