Cyber Crime In Bihar: बिहार पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसकी जड़ें बिहार, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, और देश के अन्य राज्यों के अलावा चीन, वियतनाम, थाईलैंड, यूके और जर्मनी जैसे देशों तक फैली हैं. इस पूरे रैकेट का संचालन सुपौल जिले का एक 21 वर्षीय युवक हर्षित कुमार कर रहा था, जो टेलीग्राम और सोशल मीडिया के जरिए विदेशी ठगों से जुड़ा और फिर एक हाईटेक नेटवर्क खड़ा कर दिया.
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी हर्षित ने चीन और वियतनाम से मंगवाए गए 8 SIM बॉक्स का इस्तेमाल कर रोजाना हजारों फर्जी VOIP कॉल को लोकल नंबर में बदलकर आम लोगों को ठगने का जाल बिछाया. इन कॉल्स में खुद को बैंक, सरकारी एजेंसी या मोबाइल कंपनियों का अधिकारी बताकर KYC अपडेट, इनाम, टॉवर लगवाने जैसे बहानों से लोगों से पैसे ठगे जाते थे.
इस पूरे रैकेट में झारखंड का सुमित शाह और वैशाली का मोहम्मद सुल्तान भी शामिल थे, जो फर्जी सिम कार्ड बनवाने का काम करते थे. सुल्तान अपने CSC सेंटर के जरिए गांवों में कैंप लगाकर लोगों से आधार-बायोमेट्रिक इकट्ठा करता और इन डाटा का इस्तेमाल सैकड़ों फर्जी सिम बनाने में होता था.
पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी में 8 SIM बॉक्स, सैकड़ों फर्जी व एक्टिवेटेड SIM कार्ड, कई बैंक पासबुक, एटीएम व क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल, और अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो एक्सचेंज से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं. हर्षित के नाम से दो क्रिप्टो प्लेटफॉर्म पर अकाउंट मिले हैं जिनसे करोड़ों की ट्रांजैक्शन का शक है.
अब तक हर्षित कुमार सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें CSC संचालक मोहम्मद सुल्तान, सिम सप्लायर सुमित शाह और चार POS मशीन ऑपरेटर शामिल हैं, जो फर्जी एक्टिवेशन में लगे थे.
बिहार पुलिस की मानें तो इस रैकेट की गतिविधियां कम से कम 10 विदेशी देशों और भारत के 8 राज्यों में फैली थीं. 18 से अधिक साइबर मामलों में इस नेटवर्क की संलिप्तता भी सामने आई है. साथ ही इस धोखाधड़ी से दूरसंचार विभाग को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.
पाठकों के लिए जरूरी सावधानी
- अनजान नंबर से आए कॉल पर कभी OTP या बैंक डिटेल साझा न करें.
- सरकारी अधिकारी कभी फोन पर निजी जानकारी नहीं मांगते.
- किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके भरोसेमंद होने की पुष्टि करें.
- साइबर अपराध की शिकायत 1930 या (http://www.cybercrime.gov.in) पर करें.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: मीनापुर में महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव मामला, 5 गिरफ्तार, 29 नामजद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!